बलौदा बाजार। CG News : शादी समारोह में मनपसंद गाना बजाने के नाम पर मारपीट में बुजुर्ग की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग है। उनके खिलाफ विद्रोह के साथ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आज पुलिस सभी आरोपियों को घटना स्थल पर ले गई और वहां से जुलूस निकाल कर उन्हें कोतवाली थाने लाकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.
बलौदाबाजार में बढ़ती शराब के साथ-साथ अवैध मादक पदार्थों की बिक्री युवा पीढ़ी के लिए जानलेवा बनती जा रही है, जिसका नतीजा दो दिन पहले शादी समारोह के दौरान हुआ. यहां युवकों ने लोगों की पिटाई कर उन्हें लहूलुहान छोड़ दिया, जिसमें एक बारातियों की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। सुभाष दास एसडीओपी ने बताया, घटना के बाद आज 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक नाबालिग है.
सभी को घटना स्थल पर ले जाया गया और वहां से जुलूस निकाल कर थाने ले जाया गया और फिर अदालत में पेश किया गया. बलौदाबाजार के अपर पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चैबे ने कहा कि पुलिस सघन पेट्रोलिंग के साथ असामाजिक तत्वों पर नकेल कसे ताकि घटना की पुनरावृत्ति न हो.
Post a Comment