CG Job Alert : युवाओं के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका, Raipur में इस दिन लगेगा प्लेसमेंट कैम्प, जानें डिटेल्स

रायपुर। CG Job Alert : दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जिला पंचायत एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर द्वारा 30 नवंबर को लाइवलीहुड कॉलेज जोरा में सुबह 11 बजे से रोजगार सह कौशल मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के 15 प्रतिष्ठान 500 से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार कराएंगे। इस मेले में सरकार की स्वरोजगार योजनाओं एवं कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण की जानकारी भी दी जायेगी.

सहायक निदेशक जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर ने बताया कि रायपुर जिले के ऐसे युवा जिन्होंने कम से कम 10वीं की परीक्षा पास की हो और जिनकी आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष हो वे अपने सभी प्रमाण पत्रों की मूल एवं सत्यापित प्रतियों के साथ इस रोजगार सह नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. कौशल मेला में इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। यह रोजगार सह कौशल मेला युवाओं के लिए पूरी तरह नि:शुल्क है। इस मेले में निजी क्षेत्र के भर्तीकर्ताओं में टेक्नोटॉर्च प्राइवेट लिमिटेड, जस्ट डॉयल, टैली ब्रेन्स, बॉम्बे इंटेलिजेंस सिक्योरिटी सर्विसेज शामिल हैं।

रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एल.आई.सी. वेस्टसाइड आदि शामिल होंगे। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना या मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना या प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कौशल प्रशिक्षित युवाओं को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी. इन पदों पर चयनित युवाओं को उनकी योग्यता और अनुभव के अनुसार 8,000 से 15,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा और उनका कार्यक्षेत्र निजी संस्थान के अनुसार होगा।

0/Post a Comment/Comments