CG News : झारखंड पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद को दिया इतने घंटे का समय, नोटिस जारी कर दी चेतावनी

कांकेर। CG News : रेप मामले में बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को गिरफ्तार करने कांकेर पहुंची झारखंड पुलिस ने अब नोटिस जारी किया है. पुलिस ने नोटिस जारी कर सुबह 10 बजे तक कांकेर थाने आने को कहा है। झारखंड पुलिस ने अन्य तीन को भी नोटिस जारी कर सुबह 10 बजे तक थाने पहुंचने को कहा है.

आज भी पूरा दिन ड्रामा चलता रहेगा।
एक तरफ कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है तो दूसरी तरफ रेप के मामले में बीजेपी प्रत्याशी की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा मच गया है. सोमवार को दिन भर माहौल गरमाता रहा है। ब्रम्हानंद नेताम के घर बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. सभी ने झारखंड पुलिस का विरोध किया। हालांकि देर रात तक पुलिस के हाथ खाली रहे। आज ब्रह्मानंद नेताम को नोटिस जारी कर कार्रवाई की चेतावनी दी।

8 दिसंबर को रिजल्ट आएगा
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग 5 दिसंबर को होगी और चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद दोनों पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस लगातार प्रचार कर रही हैं. लेकिन अब रेप मामले में झारखंड पुलिस के कांकेर पहुंचने पर बड़ा बवाल हो गया है.

कांग्रेस की हार नजदीक है..: बृजमोहन अग्रवाल
भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद पर की गई कार्रवाई को लेकर भाजपा ने हमला बोला है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि चार साल से कोई कार्रवाई नहीं हुई और अब पुलिस ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने के लिए कांकेर पहुंच गई है. अब प्रत्याशी बनाकर जाग गए हैं कांग्रेस अध्यक्ष? साफ है कि कांग्रेस को हार नजदीक नजर आ रही है। छत्तीसगढ़ की जनता इस साजिश का जवाब देगी।

0/Post a Comment/Comments