जांजगीर-चांपा। Janjgir-Champa News : छत्तीसगढ़ की जांजगीर-चांपा जिले में एक बुजुर्ग ने पहाड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसका शव वहां एक पेड़ पर लटका हुआ मिला है। बताया गया है कि वह सोमवार को ही घूमने निकला था. लेकिन बाद में वह नहीं लौटा। अगले दिन उनकी मौत की खबर सामने आई। मामला अकालतारा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार कटनई निवासी बोटोंग डहरिया (65) सोमवार की दोपहर खाना खाने के बाद टहलने निकले थे.
इसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को भी दी थी। इसके बाद शाम तक उसका कुछ पता नहीं चला। दूसरी ओर जब वह शाम तक नहीं लौटा। इसके बाद उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजन रात तक उसकी तलाश करते रहे। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. सूचना मिलने पर परिजन व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Post a Comment