रायपुर। Raipur News : राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित गुजराती विद्यालय में 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। छात्रा पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन उसे बचाने आया चपरासी के कंधे में चोट लग गई। जानकारी के अनुसार गुजराती स्कूल की 15-16 वर्षीय छात्रा आत्महत्या करने के लिए स्कूल की दूसरी मंजिल पर गई थी.
उसे कूदता देख अन्य सहपाठियों व लोगों ने शोर मचा दिया। इसके बाद गार्ड व अन्य स्टाफ ने उसे नीचे बचाने की कोशिश शुरू कर दी. छात्र को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन छात्र दूसरी मंजिल से कूद गया। छात्रा बचाने के चक्कर में नीचे खड़े चपरासी पर गिर पड़ी। इस घटना में पुणे का कंधा जख्मी हो गया। घटना की पूरी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।
Post a Comment