Arbaaz-Giorgia: मुंबई: अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी के रिश्ते को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अरबाज और जॉर्जिया का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये तो कपल ही बेहतर जानेंगे।
हाल ही में एक इंटरव्यू में जॉर्जिया एंड्रियानी ने अरबाज खान और उनके साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि अरबाज और वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि दोनों के बीच शादी जैसा कुछ नहीं है. लॉकडाउन के बाद ही इनके रिश्ते में काफी बदलाव आया है। साथ ही बताया कि वह अरबाज और मलाइका के परिवार से कई बार मिल चुकी हैं।
Arbaaz-Giorgia: जॉर्जिया एंड्रियानी ने कहा कि जैसे की मैंने बताया कि मैं और अरबाज सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। लेकिन जब बात शादी की आती हैं तो सच बताऊं हमारा शादी करने का कोई फ्लान नहीं है। लॉकडाउन ने हमें ऐसा सोचने को मजबूर किया है। वास्तव में लॉकडाउन लोगों को या तो पास लेकर आया, या फिर उन्हें अलग किया।
Arbaaz-Giorgia: जॉर्जिया के इस बयान के बाद ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। लेकिन ब्रेकअप के बाद भी अरबाज और जॉर्जिया अपने बीच कड़वाहट नहीं आने दे रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों अरबाज खान ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि शादी की बात करना अभी जल्दबाजी होगी।
Arbaaz-Giorgia: ज्ञात हो कि अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों के बीच 22 साल का एज गैप हैं। अरबाज, जॉर्जिया से 22 साल बड़े हैं और इस वजह से दोनों कई बार अपने रिश्ते को लेकर ट्रोल हुए हैं। लेकिन दोनों लोगों की बातों को हमेशा इग्नोर करते हैं।
Post a Comment