साउथ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी का कहना है कि ईमेल की जांच की जा रही है। जिले की साइबर टीम मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस को लग रहा है कि यह किसी की शरारत है। पुलिस ने बताया कि वहां किसी तरह का कोई बम नहीं मिला।
बता दें कि इससे पहले पुलिस को स्कूल उड़ाने की धमकी वाला मेल मिला था। वहीं अब पुलिस साइबर सेल की मदद से धमकी भरे मेल भेजने वाले की तलाश में जुटी है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. हालांकि, स्कूल में कोई बम नहीं मिला है।
Post a Comment