Bomb Threat : स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इलाके में मची अफरा तफरी, जांच में जुटी पुलिस….

नई दिल्ली। Bomb Threat : देश की राजधानी के एक स्कूल में बम विस्फोट की सूचना मिली थी. जिसके बाद आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। इसके बाद पूरे परिसर को खाली करा लिया गया और फिर बम निरोधक दस्ते ने अपना अभियान शुरू किया. फिलहाल स्कूल में कोई बम नहीं मिला है। टीम द्वारा पूरे स्कूल की जांच की गई, डॉग स्क्वायड का भी इस्तेमाल किया गया। लेकिन कहीं बम नहीं मिला।

साउथ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी का कहना है कि ईमेल की जांच की जा रही है। जिले की साइबर टीम मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस को लग रहा है कि यह किसी की शरारत है। पुलिस ने बताया कि वहां किसी तरह का कोई बम नहीं मिला।

बता दें कि इससे पहले पुलिस को स्कूल उड़ाने की धमकी वाला मेल मिला था। वहीं अब पुलिस साइबर सेल की मदद से धमकी भरे मेल भेजने वाले की तलाश में जुटी है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. हालांकि, स्कूल में कोई बम नहीं मिला है।

0/Post a Comment/Comments