Big Breaking : फिल्म अभिनेता विजय देवरकोंडा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को अभिनेता से उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लाइगर फंडिंग केस की फंडिंग को लेकर पूछताछ की। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अभिनेता से फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के उल्लंघन के सिलसिले में पूछताछ की गई है।
विजय ने लिगर के साथ अपना हिंदी डेब्यू किया
फिल्म लाइगर के जरिए ही विजय देवरकोंडा ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। इस फिल्म में विजय के अपोजिट एक्ट्रेस अनन्या पांडे नजर आई थीं. यह फिल्म इसी साल 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि लोगों को विजय की ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई थी. समीक्षकों ने भी फिल्म की सराहना नहीं की।
Post a Comment