Ankita Murder Case : अब अंकिता भंडारी को मिलेगा इंसाफ, हत्याकांड के राज से उठेगा पर्दा, दो आरोपी नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए हुए तैयार

Ankita Murder Case : उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस का राज बहुत जल्द खुलने वाला है. क्योंकि इस मामले में दो आरोपियों ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की सहमति दे दी है, जबकि अन्य आरोपी अंकित का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए कोर्ट 22 दिसंबर को सुनवाई करेगी. आरोपी अंकित ने कोर्ट में आवेदन देकर टेस्ट के लिए 10 दिन का समय मांगा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट द्वारा भेजे गए नोटिस के जवाब में आरोपी पुलकित और सौरभ ने टेस्ट के लिए सहमति दे दी. वहीं, अंकित ने टेस्ट के लिए दस दिन का समय मांगा है। अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने तीनों आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए न्यायिक दंडाधिकारी भावना पांडेय की अदालत में अर्जी दी थी.

मामले में कथित तौर पर शामिल वीआईपी का नाम जानने के लिए एसआईटी आरोपी का नार्को टेस्ट कराना चाहती है। आरोप है कि अंकिता पर पुलकित के रिजॉर्ट में आने वाले कथित वीआईपी को अतिरिक्त सर्विस देने का दबाव बनाया गया. उसके मना करने पर आरोपी ने अंकिता की हत्या कर दी। एसआईटी को इस मामले में 23 दिसंबर से पहले चार्जशीट दाखिल करनी है, लेकिन अब तय हुआ है कि एसआईटी नार्को से मिले तथ्यों को पहले चार्जशीट में शामिल नहीं कर पाएगी.

उम्मीद है कि आरोपी के पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट के बाद हत्या का पूरा सच सामने आएगा और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा.

0/Post a Comment/Comments