कांकेर पुलिस ने कार को जंगलवार कॉलेज के पास एक कुएं से बरामद किया है। कार समेत कुएं में गिरने से चारों की मौत हो गई है। पुलिस ने इनके पास से मिले पहचान पत्रों से सभी की पहचान कर ली है। मृतकों में सपन सरकार, पत्नी रीता सरकार, बहनोई विश्वजीत अधिकारी व एक अन्य रिश्तेदार हजारी लाल दधी शामिल हैं.सभी शादी में शामिल होने पहुंचे थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओडिशा के उमरकोट निवासी 66 वर्षीय नायब तहसीलदार सपन सरकार 50 वर्षीय अपनी पत्नी रीता सरकार के साथ 6 दिसंबर को गोविंदपुर शादी समारोह में कांकेर आए थे. 10 दिसंबर को वापस कोंडागांव निवासी विश्वजीत अधिकारी पहुंचे. (जीजाजी) और एक परिचित 67 वर्षीय हजारी लाल धाड़ी अपनी कार में कोंडागांव के लिए रवाना हुए।जब वह काफी देर तक कोंडागांव नहीं पहुंचा तो परिजनों ने अपने मोबाइल से सपन और रीता के मोबाइल पर कॉल कर दी. जब सबका मोबाइल नहीं लगा तो 10 दिसंबर की शनिवार की रात को ही सपन के बेटे उन्हें खोजने निकले। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला तो कांकेर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी.
Post a Comment