CG NEWS : बिलासपुर में एक साल का बच्चा खेलते-खेलते घर में पानी से भरे गड्ढे में गिरा, हुई मौत, खुद को कोष रहा बाप

बिलासपुर। CG NEWS : घर में छोटा बच्चा है तो विशेष निगरानी की जरूरत है। हालांकि एक लाख अन्य नौकरियां हैं। क्योंकि आपकी जरा सी लापरवाही से आप सब कुछ खो सकते हैं। बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को कुछ ऐसा ही हुआ. जहां एक साल का बच्चा खेलते हुए घर के अहाते में बने गड्ढे के पास आ गया और उसमें गिर गया. गड्ढा पानी से भरा हुआ था। इससे बालक की डूबकर मौत हो गई।

दरअसल, घर में आए दिन खेलता रहा एक साल का बच्चा पता नहीं कब बाड़े में जाकर तालाब जैसे गड्ढे में गिर गया. कुछ देर बाद परिजन बच्चे की तलाश में जुट गए। वे बच्चे की तलाश में बार पहुंचे। वह एक ऐसे बच्चे की तलाश में थे जिसे पानी से भरे गड्ढे में गिरने का डर हो। बच्चा मिल गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद मां की हालत खराब है, इसलिए पिता खुद को दोषी मानते हैं.

ग्राम पंचायत कौहरौदा के सरपंच बसंत कुमार मस्तूरी थाने पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने कहा, ''कौहरौदा निवासी तिजराम पुत्र देवांश गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे घर के अहाते में बने तालाब जैसे गड्ढे के पास करीब एक साल से खेल रहा था. इसलिए खेलते-खेलते वह गड्ढे के पास पहुंच गया और गिर गया। आनन-फानन में परिजन उसे मस्तूरिया मेडिकल सेंटर ले गए। जहां इलाज के दौरान मासूमों की मौत हो गई। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

0/Post a Comment/Comments