CG NEWS : ईंट भट्ठे में खनिज विभाग और पुलिस ने मारा छापा, कई टन अवैध कोयला किया जब्त…

 

सरगुजा। CG NEWS : सरगुजा जिले के लखनपुर में खनिज विभाग और पुलिस ने एक ईंट भट्ठे पर छापेमारी की. पुलिस और खनिज विभाग की टीम ने कई टन अवैध कोयला जब्त किया है. जब्त अवैध कोयले को ट्रैक्टर से थाने ले जाया गया।

मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंधा और केवरा गांव में खनिज विभाग और पुलिस की एक टीम ने चिमनी ईंट भट्ठे पर छापा मारा. सहकारी को सूचित किया गया था कि वहां अवैध रूप से कोयला जमा किया गया था, जिसके बाद छापा मारा गया और कोयला संचालकों ने कोयले के वैध दस्तावेज नहीं दिखाए। इसके बाद टीम ने कोयला जब्त किया।

0/Post a Comment/Comments