जिसे मेडिकल साइंस की भाषा में इसियोपैगस कहा जाता है। बच्चे पर लगातार नजर रखी जा रही है। डॉक्टर सर्जरी के जरिए उसके अतिरिक्त दो पैरों को निकालने की बात कह रहे हैं। इस नन्ही बच्ची को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. और डॉक्टर भी हैरान है।जानकारी के अनुसार ग्वालियर सिकंदर कंपू निवासी आरती कुशवाहा को केआरएच यानी कमल राजा महिला एवं बाल रोग विभाग ग्वालियर में भर्ती कराया गया था, जहां बच्ची आरती ने चार पैरों वाली बच्ची को जन्म दिया. डॉक्टरों ने बताया कि ऐसे मामले कुछ हजार मामलों में सामने आते हैं। बच्चा फिलहाल कमलराजा अस्पताल के बाल एवं बाल रोग विभाग के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में भर्ती है।
Gwalior Unique Baby Girl: महिला ने जन्म दिया 4 पैर वाली बच्ची को, डॉक्टर भी हैरान, देखने वालो की लगी भीड़
ग्वालियर : Gwalior Unique Baby Girl: मध्य प्रदेश के एमपी ग्वालियर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के अस्पताल में चार पैरों वाली एक बच्ची का जन्म हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा मामला लाखों में होता है। बच्चे के जन्म के समय उसमें शारीरिक विकृति आ जाती है और कुछ भ्रूण अतिरिक्त हो जाता है।
Post a Comment