Kalinga University Fight: मारपीट करने वाले छात्रों के NSUI ने की एडमिशन निरस्त करने की मांग, घेराव की चेतावनी…

रायपुर : Kalinga University Fight: हाल ही में कलिंगा यूनिवर्सिटी में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। कुछ छात्राओं ने छात्रावास में घुसकर तोड़फोड़ भी की। कई छात्रों को गंभीर चोटें भी आई हैं। घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने हॉस्टल के सभी छात्रों को घर भेज दिया.

इस मामले में एनएसयूआई ने आपत्तिजनक छात्रों का प्रवेश रद्द करने और उन्हें विश्वविद्यालय से प्रतिबंधित करने की मांग की. इस बाबत एनएसयूआई रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने भी रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपकर 22 दिसंबर को विश्वविद्यालय का घेराव करने की मांग की है.

प्रशांत गोस्वामी ने कहा कि कलिंगा यूनिवर्सिटी में विवाद इस हद तक बढ़ गया था कि सैकड़ों छात्र आपस में लड़ने लगे. मारपीट के बाद दोनों गुटों ने मंदिर हसौद थाने में शिकायत की और दोनों गुटों के 13 छात्रों पर मामला दर्ज किया गया। प्रशांत गोस्वामी ने कलिंग विश्वविद्यालय के कुलसचिव को एक ज्ञापन सौंपकर उन छात्राओं का प्रवेश रद्द करने की मांग की जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी और उनके विश्वविद्यालय में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके साथ ही एनएसयूआई ने 24 घंटे के अंदर मांग पूरी नहीं होने पर 22 दिसंबर को विश्वविद्यालय का घेराव करने की चेतावनी भी दी।

0/Post a Comment/Comments