दरअसल बच्चे ने खेलते समय टीवी के रिमोट में इस्तेमाल होने वाली पांच सेंटीमीटर लंबी और डेढ़ सेंटीमीटर चौड़ी बैटरी निगल ली। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। माता-पिता ने देखा कि टीवी का रिमोट खुला पड़ा था और बैटरी गायब थी। उन्हें समझते देर न लगी कि क्या हुआ है।
डॉक्टरों ने कहा, माता-पिता पहले बच्चे को ऋषिकेश अपने घर के पास के एक स्थानीय अस्पताल में ले गए, फिर यहां ले आए। जब हमने सुना कि क्या हुआ है, हमने तुरंत ऑपरेशन थियेटर को अलर्ट किया और बच्चे को एनेस्थीसिया दिया। करीब 20 मिनट में उसके पेट से बैटरी निकाल दी गई। अगर समय में जरा सी भी देरी होती तो बड़ी मुश्किल हो जाती। इससे बच्चे की जान जा सकती थी।
Post a Comment