Raigarh News : आधार कार्ड ने किया पाव भाजी वाले का भांडाफोड़! अपडेट कराने पहुंचे युवक पर GST अधिकारियों की पैनी नजर, निकला करोड़ो का मालिक

रायगढ़ : Raigarh News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां शहर में ठेले पर पाव भाजी बेचने वाले एक युवक को अपना आधार कार्ड अपडेट कराना इतना महंगा पड़ गया कि जीएसटी अधिकारी उसके घर छापेमारी करने पहुंच गए. जीएसटी अधिकारियों ने जब घर पर छापा मारा तो परिवार सकते में आ गया। जीएसटी अधिकारियों ने जीएसटी में करोड़ों की हेराफेरी का आरोप लगाया और पाव भाजी बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया.

युवक आधार अपडेट कराने पहुंचा था
दरअसल युवक आकाश सिंह जोगी कर्ज लेकर अपने पाव भाजी केंद्र के लिए ठेला बनवाना चाहता था. जिसके लिए उन्होंने निगम में आवेदन भी किया था। लेकिन आधार कार्ड में बचपन की फोटो होने के कारण लोन मिलने में दिक्कत आ रही थी. जिसके बाद युवक ने विशेष अग्रवाल नाम के व्यक्ति को अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए दे दिया था. जिसके बाद युवक ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड से जीएसटी फॉर्म खुलवा लिया और पैसों की हेराफेरी कर ली.

जीएसटी अधिकारी पहुंचे
युवक से धांधली करने के बाद जीएसटी विभाग के अधिकारी आकाश सिंह जोगी के घर पहुंचे. अब जब युवक ने उसके आधार कार्ड के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि विशेष अग्रवाल नाम का व्यक्ति युवक के आधार कार्ड पर जीएसटी नंबर लेकर धोखे से जीएसटी चोरी कर रहा है और अब अधिकारी जीएसटी चोर के रूप में पाव भाजी विक्रेता की तलाश कर रहा है. .

पुलिस जांच में जुटी है
युवक ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को ज्ञापन देकर दी है. पुलिस मामले का संज्ञान लेकर जांच करेगी। वहीं अगर आप भी इस मामले के सामने आने के बाद आधार को लेकर धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं तो सबसे पहले इसकी जानकारी यूआईडीएआई को दें। इसके बाद पुलिस में शिकायत करें। ऐसा करने से आप आर्थिक नुकसान और धोखाधड़ी से बच सकेंगे और एक बात अपने आधार कार्ड की जानकारी किसी ऐसे व्यक्ति से साझा न करें जिसे आप नहीं जानते हों।

0/Post a Comment/Comments