Raipur News : गुढ़ियारी में घर में घुसकर युवती को मारा ब्लेड, पुलिस ने निकाला बदमाश का जुलूस, निकली हेकड़ी

रायपुर। Raipur News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में घर में घुसकर युवती के चेहरे पर चाकू से वार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी का उसके मोहल्ले में जुलूस भी निकाला गया। घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की है। बता दें कि 5 दिसंबर को शीतला पारा रामनगर निवासी पीड़िता ने रामनगर चौकी गुढ़ियारी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह घर में टीवी देख रही है. इस दौरान मुहल्ले का ज्ञानू साहू आया और गाली-गलौज करते हुए पीड़िता के चेहरे पर ब्लेड से हमला कर दिया. लड़की के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया। 

पीड़िता की तहरीर थाने में दर्ज कराई गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी को दिए हैं. मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने सिटी एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी को आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. गुढ़ियारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ज्ञानू साहू को गिरफ्तार कर उसके मोहल्ले में जुलूस निकाला।

0/Post a Comment/Comments