Bilaspur, CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 32 माह के कोरोना काल के बाद सिटी बस सुविधा फिर से शुरू हो गई है। सोमवार को नमाज अदा कर सिटी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान स्टेयरिंग संभालते हुए चेयरमैन शेख नजीरुद्दीन ने मेयर को कंडक्टर नियुक्त किया और नगर आयुक्त व एमआईसी सदस्य को यात्रियों के रूप में लेकर डिपो तक घुमाने ले गए. यात्रियों को 20 रुपये में सिटी बस की सुविधा मिलेगी। रूट चार्ट को अंतिम रूप देने के साथ ही एक-दो दिन में रेट लिस्ट तय कर ली जाएगी।
बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के 11 शहरों में 2016 में सिटी बसों का संचालन शुरू किया गया था। बिलासपुर में कई रूटों पर 10 वातानुकूलित और 40 नॉन एसी बसों का संचालन किया गया. कोरोना संक्रमण की शुरुआत होते ही 23 मार्च 2020 को लॉकडाउन के दौरान सिटी बसों का संचालन बंद कर दिया गया था. तब से अब तक सिटी बसें बंद रहीं। सिटी बसों का संचालन बंद होते ही मेंटेनेंस के अभाव में 34 सिटी बसें कंडम हो गईं। अब इनकी मरम्मत पर सोसायटी को 1.85 करोड़ रुपये खर्च करने हैं। नगरीय प्रशासन सचिव ने चार अप्रैल को सभी निकायों को सिटी बस संचालित करने का निर्देश दिया था.
विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाई
सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के सरकार के आदेश के बाद सोमवार से जिला शहरी लोक सेवा सोसायटी ने सिटी बसों का संचालन किया। सिटी बसों का संचालन शुरू करने के लिए महापौर रामशरण यादव ने कोनी स्थित सिटी बस टर्मिनल पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर सिटी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इन रूटों पर चलेंगी सिटी बसें
सोसायटी के नोडल अधिकारी अनुपम तिवारी ने बताया कि सात रूटों पर एक साथ सिटी बसों का संचालन किया गया. पहले दिन सभी बसें दो फेरे लगाएंगी। जिन रूटों पर बस संचालन शुरू किया जा रहा है उनमें बिलासपुर से रतनपुर, कोटा, मल्हार, तखतपुर, बिल्हा शामिल हैं। यात्रियों को सरकंडा के नूतन चौक से रेलवे स्टेशन तक का सफर महज 20 रुपये में करने की सुविधा मिलेगी। इसी तरह बाकी रूटों के लिए भी रेट लिस्ट तय की जा रही है।
एयरपोर्ट के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि बिलासपुर से बिलासा दाई केंवट एयरपोर्ट चकरभाटा के लिए जल्द ही सिटी बस सेवा शुरू की जाएगी। यह फ्लाइट के बोर्डिंग टाइम से एक घंटा पहले पहुंच जाएगी। सोमवार से 7 रूटों पर सिटी बसों का संचालन शुरू हो गया है। इसके बाद जैसे ही सिटी बसें तैयार होंगी, उन्हें अलग-अलग रूटों पर चलाया जाएगा। ठेका कंपनी को 45 दिनों के भीतर सभी 50 बसों का संचालन करने को कहा गया है।
Post a Comment