Chhattisgarh News : खाद्य विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, लगाया लाखों का जुर्माना, चना की जगह बेच रहा था बेसन

 खाद्य विभाग ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. चने की जगह मटर का आटा बेचना महंगा हो गया। कंपनी के मालिक पर लाखों का जुर्माना लगाया गया है।

Chhattisgarh News,CG News,Chhattisgarh Hindi News,CG Hindi News,Jagdalpur News,Food Department,Jagdalpur City News,

खाद्य विभाग ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर की नारायण फूड्स एंड ट्रेडिंग कंपनी के मालिक चंद्रकुमार चौधरी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही एसबी बाजार रायपुर के प्रबंधक गिरीश कुमार जैन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. दरअसल इस कंपनी द्वारा चने के आटे की जगह बेसन के पैकेट में मटर का आटा बेचा जा रहा था.

शिकायत मिलने के बाद बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने शहर के बिनाका मॉल स्थित एसबी बाजार में छापेमारी कर शिकायत की जांच में सही पाये जाने पर कंपनी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया बताया जा रहा है कि बस्तर. जिले में पहली बार इतनी बड़ी राशि के जुर्माने की कार्रवाई खाद्य विभाग ने की है।

7 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की

दरअसल, शिकायत मिलने के बाद अपर कलेक्टर के नेतृत्व में बिनाका मॉल के एसबी बाजार पहुंची टीम ने जांच में पाया कि दिव्या श्री बेसन के नाम पर चने की जगह मटर का आटा बेचा जा रहा था, इस मामले की कोर्ट में सुनवाई हुई. अपर समाहर्ता के । वहीं दिव्यश्री बेसन के निर्माता नारायण फूड्स एंड ट्रेडिंग कंपनी के मालिक चंद्र कुमार चौधरी पर 20 लाख रुपये और मैनेजर गिरीश कुमार जैन पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

इसके साथ ही शहर के गोलबाजार स्थित न्यू देवांगन किराना स्टोर में अमानक खुला पनीर पाए जाने पर अपर समाहर्ता ने विधिवत सुनवाई करते हुए खुला पनीर विक्रेता हरीश देवांगन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. .

दरअसल शहर के कुछ जागरूक लोगों की शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम ने इन संस्थानों पर छापा मारा और इन संस्थानों के मालिकों पर जुर्माना भी लगाया. खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि शहर के विभिन्न संस्थानों में की गई कार्रवाई को लेकर 7 सदस्यीय टीम गठित की गई और सभी संस्थानों के मालिकों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.

0/Post a Comment/Comments