Jammu Encounter: सिद्दड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू के सिद्दड़ा इलाके में तवी पुल के पास सुबह तड़के घने कोहरे में पुलिस और सुरक्षाबलों के बीच आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें तीन आतंकी मारे गए हैं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। कुछ दिन पहले इसी इलाके में एक हैंड ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ था।

Jammu Encounter,Sidhra terrorist encounter,jammu hindi news,sidhra hindi news,National News,Latest News in Hindi,Hindi News,News,

जम्मू शहर से सटे सिद्दड़ा इलाके में बुधवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया गया है। चारों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और हथियार भी मिले हैं। पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की टीमें मौके पर मौजूद हैं। अभी संबंधित इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले सिद्दड़ा में पुलिस चौकी पर संदिग्ध ग्रेनेड हमला हुआ था.

जानकारी के अनुसार सिद्दड़ा पुल के पास नाके पर सुबह करीब साढ़े सात बजे पुलिसकर्मियों ने ट्रक क्रमांक जेके 18-1226 को जांच के लिए रोका। पुलिस को देख चालक मौके से फरार हो गया। इसी दौरान ट्रक में बैठे अन्य लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें चार आतंकी मारे गए हैं। चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से सात एके 47, तीन पिस्टल और एम4 राइफल भी मिली है। बताया जा रहा है कि ट्रक कश्मीर घाटी के कुलगाम के गुलाम मोहम्मद खान के नाम पर रजिस्टर्ड है. फिलहाल सुरक्षाकर्मी ट्रक की तलाश कर रहे हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है.

Jammu Encounter,Sidhra terrorist encounter,jammu hindi news,sidhra hindi news,National News,Latest News in Hindi,Hindi News,News,

सिद्दड़ा में छह दिसंबर को ग्रेनेड हमला हुआ था

गौरतलब है कि छह दिसंबर की देर रात सिद्दड़ा पुल के पास पुलिस चौकी पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका था। यह हमला पुल पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर किया गया था। हालांकि, हमलावर चूक गए और ग्रेनेड पास के एक बिजली के खंभे और एक पेड़ के बीच जा गिरा। खंभे पर छर्रे के निशान मिले हैं।

0/Post a Comment/Comments