राजधानी फिर खून से लाल, चाकूबाजी की अलग-अलग घटनाओं में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

 Raipur me chakubaji: राजधानी रायपुर में कल भी चाकूबाजी की दो बड़ी घटनाएं सामने आयी हैं. इसमें एक युवक की घटना में मौत हो गई।

Raipur me chakubaji,Raipur Crime News,Raipur News Hindi,Raipur News,CG News,Chhattisgarh News,CG News Hindi,Chhattisgarh News Hindi,

Raipur me chakubaji: राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पूरे प्रदेश में चाकूबाजी, लूट, रेप और हत्या जैसे कई मामले सामने आते हैं। कल भी राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. इसमें एक युवक की घटना में मौत हो गई। दूसरी घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सामाजिक जुलूस में चाकूबाजी

बता दें कि राजधानी के गुढ़ियारी इलाके से पहला मामला सामने आया है. यहां सामाजिक बारात में डीजे पर डांस करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया है।

मोमोज सेंटर संचालक युवक पर चाकू से हमला

उधर, दूसरा मामला राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. यहां मरीन ड्राइव पर मोमोज की दुकान चलाने वाले पूरन जयसिंह पर तीन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में पूरन जयसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुराने लेन-देन को लेकर विवाद

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और मोमोज सेंटर संचालक पूरन जयसिंह के बीच पुराने लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. गुस्साए युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी और प्रार्थी दोनों बीएसयूपी कॉलोनी के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने राजा कलौरे, मनोज देवगन और ननकी पटेल को गिरफ्तार किया है।

0/Post a Comment/Comments