राजधानी रायपुर के कोटनी स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी (Kalinga University) के पासआउट सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में 13 से अधिक छात्र घायल हो गए। घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
CG News Hindi: राजधानी रायपुर के कोटनी स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय में पासआउट सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस मारपीट में 13 से अधिक छात्र घायल हो गए। घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं, विवि को बंद कर दिया गया है। साथ ही छात्रावास की छात्राओं को अपने-अपने घर जाने की हिदायत दी। मंदिर हसौद थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यूनिवर्सिटी के छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में दोनों पक्षों की ओर से काउंटर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है। घटना सोमवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है। जिसके बाद दो गुट आपस में भिड़ गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसके बाद दोनों ने रात 10 बजे थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। हालांकि मारपीट की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। वहीं इस मामले में विवि भी जांच कर रहा है। विवि ने जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। विवाद के बाद यूनिवर्सिटी बंद
बता दें कि कलिंगा यूनिवर्सिटी (Kalinga University, C.G) में छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से भी छात्र पढ़ने आते हैं। इस घटना के बाद यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया है और मामले की जांच की बात कह रहा है. मंगलवार से विवि में परीक्षा भी होनी थी, जिसे रद्द कर दिया गया है। पूरे मामले में प्रबंधन की लापरवाही की बात सामने आ रही है.
Post a Comment