Bilaspur, CG News: बिलासपुर के कुडूडांड निवासी हिस्ट्रीशीटर व प्रापर्टी डीलर संजय त्रिपाठी की हाल ही में जमीन विवाद के मामले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में पुलिस ने उसके भाई कपिल त्रिपाठी, एक महिला व सट्टेबाज प्रेम श्रीवास समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.
Bilaspur, Chhattisgarh News Hindi: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व नेता और हिस्ट्रीशीटर संजीव त्रिपाठी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो फरार शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस मामले में पकड़े गए बुकी प्रेम श्रीवास ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश के हथियार सप्लायर को जानता था. पुलिस ने वाराणसी में छापेमारी कर चौबेपुर निवासी कमली गांव, सावन पाठक बिरोदपुर और अभिषेक मिश्रा को गिरफ्तार किया है.
इस तरह वारदात को अंजाम दिया गया
पूछताछ में पता चला कि आरोपित सावन पाठक 12 दिसंबर को पिस्टल लेकर वाराणसी से बिलासपुर आया था. यहां आरोपी प्रेम श्रीवास से सीपत चौक पर संपर्क हुआ। इसके बाद श्रीवास उसे अपनी कार में बिठाकर कपिल त्रिपाठी के फार्म हाउस ले गया, जहां उसने पिस्टल थमा दी और वापस वाराणसी चला गया। वहीं अभिषेक ने पूछताछ में यह भी बताया कि 10 नवंबर को वाराणसी कोर्ट में मुकदमे के दौरान वह दानिश अंसारी और तबीज अंसारी से मिला था, तब उसने बिलासपुर में इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए एक लाख रुपये मिलने की बात कही थी. जिस पर वह काम करने को तैयार थे। 14 नवंबर 2022 को वह तबीज और दानिश के साथ बस से वाराणसी से बिलासपुर पहुंचा, जहां आरोपी श्रीवास ने उनके ठहरने का इंतजाम किया. 16 नवंबर 2022 को कपिल त्रिपाठी उससे मिलने पहुंचे और एक व्यक्ति को मारने की बात कहकर योजना समझाते हुए उसे एक कट्टा और दो पिस्टल दिखाते हुए कहा कि इस व्यक्ति को मार देना है. वह स्कूल या चौक पर आता-जाता रहता है।
घटना से पहले रेकी
आरोपी ने कपिल के बताए स्थान पर रेकी की। घटना में और हथियारों की जरूरत होने पर तीनों 17 नवंबर को वाराणसी गए थे। कुछ दिन बाद तबीज ने दानिश को फिर से वाराणसी कोर्ट बुलाया और कहा कि कपिल ने एक व्यक्ति की हत्या के लिए 1 लाख रुपये देने पर सहमति जताई है। तभी दानिश और तबीज को बस में बैठाकर अभिषेक बिलासपुर आ गया। बिलासपुर में कपिल के फार्म हाउस पर रुके हैं। कपिल ने बताया कि वह जमीन विवाद को लेकर अपने बड़े भाई की हत्या करना चाहता है। 25-26 नवंबर को सभी लोगों ने सावतताल फार्म हाउस जाकर रेकी भी की। इस दौरान अभिषेक घर में काम आने पर वापस चला गया। इस दौरान दानिश और तबीज बिलासपुर में रहे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
Post a Comment