UP News : लूडो खेल के दौरान मकान मालिक से खुद को हारी महिला, पति से कहा- आकर लिखा पढ़ी कर लो..

प्रतापगढ़ : UP News : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक महिला लूडो में अपने मकान मालिक से हार गई। इसके बाद महिला ने अपने पति को फोन कर कहा कि मैं लूडो में खुद को हार गई हूं, आकर लिखा-पढ़ी कर लो। इसकी जानकारी होने पर पीड़िता का पति कमाकर लौटा और पुलिस को सूचना दी। साथ ही उनका एक बयान सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जो अब वायरल हो गया है।

राजस्थान से कमाई कर पत्नी को पैसे भेजता था पति
पीड़िता के पति ने दावा किया है कि वह देवकली (प्रतापगढ़) में किराए के मकान में रहता था. वह 6 माह पहले कमाने राजस्थान गया था। वहां से अपनी पत्नी को पैसे भेजता था लेकिन उसकी पत्नी उस पैसे को जमींदार के साथ जुए में खर्च कर देती थी। पैसे खत्म होने के बाद उसने खुद को दांव पर भी लगाया और खुद को हार गई।

खुद को खोने के बाद उसकी पत्नी ने फोन किया और कहा, “मैं लूडो में खुद को हार चुकी हूं। आकर लिखा-पढ़ी कर लो। अब यदि तुम हमारे जाल में फँसे तो कट कर फेंक दिए जाओगे।

पत्नी मकान मालिक के साथ रह रही है
पीड़िता के पति के मुताबिक वह रामपुर बेल्हा का रहने वाला है. उनकी पत्नी के साथ उनके दो बच्चे भी हैं। उसने बताया कि लूडो में हारने के बाद पत्नी अब मकान मालिक के यहां रह रही है। मैंने बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है।

0/Post a Comment/Comments