CG Breaking : मामला शांत कराने पहुंचे थे SP, गांव वालों ने उन्हीं का फोड़ दिया सिर… मौके के लिए IG रवाना

नारायणपुर CG Breaking : अहम घटना उस इलाके की नहीं है, जहां पथराव रोकने पहुंचे एसपी की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी थी. मामला राज्य के आदिवासी व नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले का है. धर्मांतरण का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने एसपी सदानंद के सिर पर पथराव कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले नारायणपुर के एरका गांव में ईसाई समुदाय के लोग आए थे. ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। अगले दिन बड़ी संख्या में समुदाय के लोग गांव में आए और ग्रामीणों को पीटा। कुछ दिनों तक शांत रहने के बाद मामला फिर से खुल गया और वह धर्म परिवर्तन कराने के लिए गांव पहुंच गया।

ग्रामीणों ने विरोध किया तो मारपीट की। इसके विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और चर्च पर पथराव किया। इस दौरान एसपी सदानंद कुमार ने मामले को शांत कराने के लिए कदम बढ़ाया, लेकिन उन्हें खुद ही पत्थर मार दिया गया, जिससे उनका सिर फट गया. फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है, स्थिति को देखते हुए आईजी सुंदर राज पी मौके पर गए हैं.

0/Post a Comment/Comments