CG Crime : बिलासपुर में घर के सामने गली में पानी बहाने को लेकर कुल्हाड़ी से मां-बेटी पर किया हमला, मां की मौत, आरोपी गिरफ्तार…

Chhattisgarh Crime News,CG Breaking,Bilaspur CG hindi news,Bilaspur News,Chhattisgarh News,CG Crime News,Bilaspur CG News,Bilaspur Chhattisgarh News,CG Hindi News,Bilaspur Crime News,
बिलासपुर। CG Crime : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मामूली बात में एक मर्डर हो गया. घर के सामने सड़क पर पानी डालने के विवाद में पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से हमला कर महिला को मौत के घाट उतार दिया। विवाद निपटाने आई बेटी के गले पर भी वार कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

घटना सकरी थाना क्षेत्र की है। यहां के ग्राम पेंडारी के सतनामीपारा में रहने वाला मंगलूराम कुर्रे (50) ऑटो चलाता है। घर में उसकी पत्नी शैलकुमारी कुर्रे (45) और दो बेटी सुचित्रा कुर्रे (18) और शिवानी कुर्रें (17) रहती हैं। शनिवार की शाम करीब 5ः30 बजे उनके पड़ोसी जमुना प्रसाद अनंत और परिवार के सदस्यों से विवाद हो गया। गली में पानी बहाने के नाम पर विवाद होना बताया जा रहा है। इस विवाद में जमुना प्रसाद ने कुल्हाड़ी से शैलकुमारी हत्या कर दी।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जमुना प्रसाद ने झगड़ा छुड़ाने पहुंची शैलकुमारी की बेटी सुचित्रा पर भी हमला कर दिया जिससे वह गिर गई और बेहोश हो गई। विवाद के समय उसके पिता मंगलूराम आॅटो चलाने गया था। सूचना के बाद वह तत्काल घर पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचित्रा को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। थाने में शिकायत के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

0/Post a Comment/Comments