बलरामपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का मामला सामने आया है. युवक की हत्या के बाद शव को कुएं में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी के आधार पर पुलिस ने शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना में 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह पूरा वाकया वाड्रफनगर थाने के गुरमुटी गांव का है। जहां लोधी गांव निवासी कुलदीप खैरवार दूसरे राज्य में मजदूरी करने के बाद मजदूरी करता था.
मकर संक्रांति के एक दिन पहले वह अपने गांव लोधी आया था। मृतक के गुरमुटी गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग के चलते हत्या को अंजाम दिया गया. वहीं मृतक के पिता ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था. जो रात में घर नहीं आया, जिसकी तलाश परिजन लगातार कर रहे थे। लेकिन घटना के तीन दिन बाद पता चला कि मृतक ने अपने दोस्तों के साथ गुरमुटी गांव में रात में शराब पी और नशे की हालत में लड़की के घर पहुंचा और उस समय लड़की के माता-पिता घर से बाहर थे.
वहीं, युवती के अन्य परिजनों ने मृतक को बालिका के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद उसकी पिटाई की गई और मामले की जानकारी लड़की के पिता को दी गई। जिसके बाद लड़की के पिता ने घर पर पहुंचने के बाद लड़के की गर्दन में टांगी से वार कर मौते के घाट उतार दिया. वहीं हत्या के निशान मिटाने के लिए शव को घर से कुछ दूरी पर स्थित गांव के कुएं में फेंक दिया.
मामला तब सामने आया जब मृतक की प्रेमिका ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस लड़की के पिता समेत घटना में शामिल 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल मृतक को घर से लाने वाला उसका दोस्त फरार है और पुलिस जल्द उसकी गिरफ्तारी की बात कह रही है.
Post a Comment