CG Viral Video: लापरवाही की सारी हदे पार, चलती बाइक पर कपल का रोमांस देख फटी की फटी रह गई लोगों की आंखे! फिर जो हुआ वो…देखें......

Chhattisgarh Durg News,Chhattisgarh News Hindi,Latest Durg News,Chhattisgarh News Today,Durg News,Chhattisgarh News,Durg News Hindi,Durg Hindi News,Durg Chhattisgarh News,Durg CG News,Bhilai News,
Bhilai, CG Viral Video: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों के मामले लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, लेकिन बावजूद इसके लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला दुर्ग जिले से सामने आया है, जहां चलती बाइक पर एक कपल को रोमांस करते देख गया। इस मंजर का वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवती बाइक की टंकी पर बैठी हुई नजर आ रही है। वो लड़के को गले लगाए हुए है। दोनों पूरे शहर में ऐसे ही घूमते नजर आए। इस दौरान उनके दोस्त दूसरी गाड़ियों में पीछे चल रहे थे। यह पूरी घटना एक मीडिया के कैमरे में कैद हो गई।

दरअसल, शनिवार सुबह 9.50 बजे एक बिना नंबर की हाई स्पीड ब्लैक कलर की बाइक में एक लड़का भिलाई नगर के जयंती स्टेडियम से निकला। उसके पीछे कई स्कूटर और बाइक चालक चलते हुए वीडियो बना रहे थे।

लड़की का चेहरा लड़के के जैकेट से छिपा हुआ था। ये लोग ग्लोब चौक से सेक्टर 8 फ्लाई ओवर होते हुए नेहरू नगर भेलवा तालाब के आगे कुछ देर रुके। उसके बाद वहां से स्मृति नगर के एक रेस्टोरेंट में चले गए। इस दौरान जिन लोगों ने भी इन्हें देखा, वह हैरान रह गया। कुछ और लोगों ने भी इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया।

0/Post a Comment/Comments