Adani Shares: एक बार फिर गौतम अडानी लोगों को करेंगे मालामाल, आने वाले हैं इन 5 कंपनियों के IPO

 

National News in Hindi,National News,Hindi National News,National hindi news,News,Hindi News,Latest hindi news today,adani,adani shares,adani shares updates,gautam adani,gautam adani shares,

नई दिल्ली : Adani Shares : एक बार फिर भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी (gautam adani) लोगों को मालामाल कर सकते हैं. ठीक वैसे ही जैसा Adani Wilmar के शेयर्स (shares) ने किया।

मीडिया रिपोर्ट्स में अडानी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जुगशिंदर सिंह के हवाले से कहा गया है कि अगले 3 से 5 साल में अडानी समूह की 5 कंपनियां शेयर बाजार में जाने के लिए तैयार हैं. इसमें अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड, अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड और अडानी कॉनेक्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल है।

कंपनी का डाटा सेंटर बिजनेस (business) जी से बढ़ रहा

कंपनी का डाटा सेंटर बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है. जबकि कंपनी के मेटल और माइनिंग काम में एल्युमीनियम, कॉपर और माइनिंग सर्विसेस का काम आएगा, जो तरक्की कर रहा है।

0/Post a Comment/Comments