इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेज दिया गया। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी दो दिन पहले घर से निकल गई थी। राजेंद्र नगर थाने में एक दुकानदार ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस व परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। पत्नी का मायका जबलपुर के पास गाडरवारा है। वहां भी सूचना भेजी गई थी। इससे किराना कारोबारी काफी परेशान हो गया और माना जा रहा है कि इसी बात से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।
RAIPUR CRIME NEWS : किराना कारोबारी ने की खुदकुशी, बताई गई यह वजह
रायपुर : RAIPUR CRIME NEWS : राजधानी में अपराधों की संख्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है। पत्नी के बिना बताए घर से चले जाने से दुखी एक किराना कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही घटना न्यू राजेंद्र क्षेत्र की है। किराना कारोबारी चंद्रकिशोर तिवारी (51) ने सोमवार सुबह अपने घर में फांसी लगा ली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
Post a Comment