जानकारी के अनुसार टीम रायपुर, दुर्ग, भिलाई समेत कई जिलों में छापेमारी कर दस्तावेज खंगाल रही है. इस बार बिल्डर और हॉलियर समेत कई ठेकेदार इनकम टैक्स के राडार पर आ गए हैं.
ताजा अपडेट के मुताबिक, रायपुर में आरके रोडवेज, स्वास्तिक ग्रुप और दुर्ग में एक ठेकेदार, वित्तीय व्यापारी कमलेश वैध के यहां टीमों ने भिलाई के 50 से अधिक आयकर अधिकारियों और 70 सुरक्षाकर्मियों के करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की है.
Post a Comment