Bilaspur Crime News : ट्रांसपोर्ट की आड़ में सप्लाई कर रहे थे नशीला सिरप, चार गिरफ्तार

 Bilaspur Crime News : सिविल लाइन थाना पुलिस ने 8400 नशीले सिरप के साथ ट्रांसपोर्टर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Chhattisgarh News,Bilaspur News,Bilaspur Crime News,Bsp crime news,Bsp news,CG Crime News,CG News,Chhattisgarh Hindi News,CG Hindi News,News,CG Latest Hindi News,Chhattisgarh latest Hindi News,

Bilaspur Crime News : बिलासपुर (Sky News Site) : सिविल लाइन पुलिस ने कोडीन सिरप सप्लाई करने वाले एक ट्रांसपोर्टर समेत चार तस्करों को चेन्नई और उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से आठ हजार चार सौ नग सीरप व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्टर सीरप की खेप को अपने गोदाम में छिपाकर रखता था और तीन अन्य साथी आरोपी मोटरसाइकिल से एक-एक कार्टून सीरप सप्लाई करते थे. पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। जब्त सीरप की कीमत 14 लाख रुपए है। [CG News]

जिले में प्रतिबंधित दवाओं की आपूर्ति को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। एएसपी पारुल माथुर ने सभी थाना प्रभारियों को नशे के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने अपने स्टाफ को नशे के पुराने आदी लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए थे. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक बिना नंबर की मोटरसाइकिल में कार्टून बनाकर नशा सप्लाई कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम ने महाराणा प्रताप चौक का घेराव कर मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर कार्टून में कोडीन सिरप मिला।

पूछताछ में युवकों ने अपना नाम पामगढ़ जांजगीर-चांपा निवासी सत्यनारायण अग्रवाल व राजकुमार केवट बताया. ये दोनों मिलकर ग्राहकों को शरबत उपलब्ध कराते थे। पुलिस दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने पेंड्रा निवासी महेंद्र साहू को मुख्य कारोबारी बताया। इसके बाद पुलिस टीम ने महेंद्र को भी हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि तिफरा सिरगिट्टी निवासी रोशन लाल ट्रांसपोर्टर का काम करता है। वह चेन्नई और उत्तराखंड में सामान लाने और पहुंचाने का काम करता है। माल की आड़ में कोडीन सिरप की तस्करी करना कबूल किया।

रोशन लाल सिरप को छुपाने के लिए ट्रांसपोर्टर ने उसके घर पर ही गोदाम बना लिया था और सिरप को वहीं छिपा कर रख दिया था. ट्रांसपोर्टर अपने साथियों की मदद से सिरप की सप्लाई करता था। एक शरबत चार से पांच सौ रुपए में बेचता था। पूछताछ में आरोपित युवक ने बताया कि वह कोडीन सीरप रायपुर भी मंगवाता था। हालांकि सिरप को रायपुर पहुंचाने वाले लोगों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0/Post a Comment/Comments