CG Crime News: सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से दो लाख की ठगी

Bilaspur Crime News: सिविल लाइन क्षेत्र में महिला को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।

Chhattisgarh Crime News,CG Crime News,Chhattisgarh News,CG News,Bilaspur News,Bilaspur Crime News,Sarkari Naukri,sarkari naukari fraud,government jobs fraud,job scam,government jobs scam,

Bilaspur Crime News: सिविल लाइंस क्षेत्र में एक महिला से सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। महिला नौकरी लगने के बाद जब युवक के बताए पते पर पहुंची तो युवक गायब मिला। साथ ही उनका मोबाइल भी बंद है। इसकी शिकायत महिला ने सिविल लाइन थाने में की है। पुलिस इस पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र के केकड़ी गांव निवासी प्रिया राजपूत ने ठगी की शिकायत की है. महिला ने बताया कि उसका जीजा मनोज राजपूत के जरिए पप्पू शिवहरे उर्फ ख्यालीराम पवैया से परिचय हुआ था। पप्पू ने महिला के पति नवीन को बताया कि उसकी सरकारी विभागों में अच्छी जान पहचान है। अपनी पहचान के जरिए वह प्रिया को सरकारी शिक्षक के रूप में नौकरी दिला सकता है। इस पर नवीन अपनी पत्नी को नौकरी दिलाने पर राजी हो गया। महिला अपने पति के साथ 2 अप्रैल 2022 को ग्रामीण बैंक पहुंची। यहां पप्पू द्वारा दिए गए खाते में दो लाख रुपए जमा करवा रही थी। बड़ी रकम और होम ब्रांच उपलब्ध नहीं होने के कारण पैसा जमा नहीं हो सका।

इस पर महिला ने अपने परिचित बदनलाल दर्वे के खाते में जमा करा दिया। इसके बाद इतनी ही रकम पप्पू के बताए खाते में ट्रांसफर कर दी। इसके बाद वह जल्द नौकरी मिलने की बात कहता रहा। कई माह बाद भी जब उसे नौकरी नहीं मिली तो उसने अपने पैसे वापस मांगे। इस पर पप्पू ने नवीन का फोन उठाना बंद कर दिया। महिला उसके रायपुर स्थित माणा स्थित घर भी गई थी। वह वहां से भी गायब था। उसने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया है। इसकी शिकायत महिला ने सिविल लाइन थाने में की है। पुलिस इस पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

0/Post a Comment/Comments