CG Police Recruitment: परीक्षा से 12 दिन पहले मिला सुनहरा मौका, फॉर्म नहीं भरा तो 3 दिन में करें ये काम

Chhattisgarh Police Recruitment: छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतर मौका है। परीक्षा से 12 दिन पहले आवेदन करने से चूके अभ्यर्थियों को सरकार ने एक और मौका दिया है।

Chhattisgarh News,CG News,CG Police,CG Police Bharti,CG Police Bharti 2023,CG Police Bharti Update,CG Vyapam,CG Government job 2023,CG Govt jobs,CG Hindi News,Chhattisgarh Hindi News,


Chhattisgarh Police Recruitment: छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने 16 जनवरी को एक आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है, उन्हें तीन दिन के लिए एक आखिरी मौका दिया जा रहा है. इसमें वे आवेदन कर सकते हैं और उन्हें 12 दिन बाद यानी 29 जनवरी को होने वाले पेपर में शामिल होने का मौका मिलेगा.

आदेश जारी (Police Bharti Pariksha)

जारी आदेश के अनुसार ऐसे पात्र अभ्यर्थी जो पूर्व में प्रारंभिक परीक्षा का फार्म नहीं भर सके थे। उनके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए लिंक को फिर से 3 दिन के लिए ओपन किया जा रहा है। अभ्यर्थी 19 जनवरी की रात 11:59 बजे तक फॉर्म भर सकेंगे. यानी छत्तीसगढ़ के युवाओं को परीक्षा से 12 दिन पहले सुनहरा मौका मिला है.

कब होगी परीक्षा (CG Police recruitment Exam)

पुलिस मुख्यालय में सूबेदार, सब इंस्पेक्टर समेत कुछ अन्य पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए व्यापमं की ओर से प्रारंभिक लिखित परीक्षा छह नवंबर को होनी थी। जो अब प्रदेश के सभी पांचों मंडलों में 29 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

क्यों टलती रही भर्ती (Chhattisgarh Police Bharti)

राज्य सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की सहमति इस शर्त पर दी है कि आरक्षण एवं अन्य प्रयोजनों के लिए जारी नियमावली समय-समय पर लागू की जायेगी। भर्ती परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा किया जा रहा है।

लिंक कब खुलेगा

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 16 जनवरी से 19 जनवरी 2023 तक आवेदन भरने के लिए लिंक खोला जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को इन तीन दिनों के दौरान ही आवेदन और भर्ती के लिए शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा।

0/Post a Comment/Comments