CG News: छत्तीसगढ़ में गजब की राजनीति! अमित शाह ने सीएम भूपेश पर लगाए कई आरोप, एक ही दिन में बदल गई तस्वीर

Chhattisgarh News Hindi: राम मंदिर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बयान पर शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पलटवार किया. सीएम बघेल ने रायपुर में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राम मंदिर बन रहा है.

Chhattisgarh News,News,Chhattisgarh News Hindi,CG News,CG News Hindi,Chhattisgarh politics news,CG politics news,Amit Shah with CM Bhupesh Baghel,Raipur news,Raipur hindi news,

Amit Shah with CM Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ की राजनीति में गजब के तेवर हैं. दो घंटे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर लूटपाट का आरोप लगा रहे थे. कोरबा से रायपुर लौटने के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर अमित शाह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मुस्कुराते हुए मिले और बाजरा से बने उत्पादों को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेंट किया.

रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश से मिले अमित शाह

दरअसल, कोरबा से लौटने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे और इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरियाबंद जिले से सीधे एयरपोर्ट पहुंचे. दोनों कुछ समय के लिए मिले। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में छत्तीसगढ़ के बाजरे से बने उत्पाद और छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित कलाकृति भेंट की. इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों को लेकर भी केंद्रीय गृह मंत्री से चर्चा की है.

अमित शाह ने ये आरोप कोरबा में लगाए

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी के चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है. उन्होंने कोरबा जिले में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा कि जिला खनिज कोष का 9 हजार 200 करोड़ रुपये का फंड कहां गया. आगे उन्होंने कहा कि बघेल ने कांग्रेसियों के घर देखने के लिए सरकार के सामने स्कूटी का इस्तेमाल किया होगा, अब वह चार कंगन वाली कार लेकर नहीं आते और न ही ऑडी चलाते हैं. उसके घर के सामने ही ऑडी मिलेगी। टिन के घर को 3 मंजिला आरसीसी कंक्रीट के घर में बदल दिया गया है।

भूपेश ने यह बयान राम मंदिर पर दिया है

वहीं, एक दिन पहले शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राम मंदिर को लेकर दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राम मंदिर बन रहा है. इसमें भाजपा का कोई हाथ नहीं है। इसमें भाजपा का कोई योगदान नहीं है और न ही भाजपा की इसमें कोई भूमिका है।

0/Post a Comment/Comments