Bilaspur में गणतंत्र दिवस पर हंगामा, शराब पीकर स्कूल पहुंचे शिक्षक, यहां आपस में भिड़े जनप्रतिनिधि

 Republic Day, Chhattisgarh Bilaspur (Sky News Site): छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शिक्षक शराब के नशे में ठोकर खाकर स्कूल पहुंचा. नशे की आदी इस शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Bilaspur,Bilaspur News,Bilaspur CG News,Bilaspur Chhattisgarh News,CG News,CG Hindi News,Chhattisgarh Hindi News,Republic Day 2023,bilaspur viral video,drunk  teacher reached school,

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में जमकर बवाल हुआ. यहां एक स्कूल में शिक्षक शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए पहुंच गए, वहीं दूसरे स्कूल में झंडा फहराने को लेकर दो जनप्रतिनिधि आपस में भिड़ गए और स्कूली बच्चों के सामने ही आपस में गाली-गलौज करने लगे. नशे में धुत शिक्षक के मामले में ग्रामीणों ने हंगामा किया और ग्राम सभा की बैठक बुलाकर शिक्षकों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया. इस दौरान नशे में धुत टीचर ने कहा जो चाहो करो, मुझे कुछ नहीं होगा। मामला रतनपुर क्षेत्र के नवागांव मोहदा और मस्तूरी प्रखंड के जुनवानी स्कूल का है.

दरअसल, ग्राम नवागांव मोहदा में गणतंत्र दिवस पर्व के मौके पर स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने सुबह की शोभायात्रा निकाली. इसके बाद सभी स्कूल पहुंचे। यहां शिक्षकों ने स्कूल विकास समिति के पदाधिकारियों के साथ ही गांव के जनप्रतिनिधियों को भी बुला लिया था. शिक्षकों ने पहले ही तय कर लिया था कि विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष विद्यालय में ध्वजारोहण करेंगे। लेकिन समारोह में गांव के सरपंच व समर्थक भी पहुंच गए थे। जिसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। स्कूल में झंडा फहराने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच गांव के स्थानीय मुखिया संतोष साहू और महावीर साहू के बीच विवाद शुरू हो गया।

झंडा फहराने को लेकर स्थानीय नेता आपस में भिड़ गए

तिरंगा झंडा फहराने को लेकर दोनों एक दूसरे को गाली देते हुए हाथापाई करने लगे। तब मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें शांत कराया और गांव के सरपंच द्वारा ध्वजारोहण किया गया. जब यह घटना हुई, तब स्कूली बच्चे वहां तिरंगा झंडा फहराने के लिए लाइन में खड़े थे. तभी दोनों स्थानीय नेता आपस में भिड़ गए और गाली-गलौज करने लगे। स्कूली बच्चे उनकी हरकतों को देखते रहे। हालांकि गांव के लोगों ने उन्हें समझा-बुझाकर कार्यक्रम शुरू किया। इसके अलावा प्रभारी शिक्षक रामसागर कश्यप गणतंत्र दिवस पर शराब के नशे में जिले के मस्तूरी प्रखंड के जुनवानी गांव स्थित स्कूल में झंडा फहराने पहुंचे.

देर से आने वाले शिक्षकों द्वारा भरा गया घोषणा पत्र

जब क्लस्टर प्रभारी स्कूल पहुंचे तो बाकी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे थे। डगमगाते पैकेज प्रभारी को देख सरपंच सहित ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पैकेज प्रभारी इतने नशे में थे कि खड़े होने की स्थिति में भी नहीं थे। यहां गणतंत्र दिवस मनाने के बाद पंचायत में ग्राम सभा की बैठक हुई, जिसमें नशा करने वाले शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत करने का प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही प्रतिदिन देर से स्कूल आने वाले शिक्षकों से घोषणा पत्र भी भरवाया गया। पंचायत के रजिस्टर में लिखे घोषणापत्र में सभी शिक्षकों ने प्रतिदिन समय पर स्कूल आने का संकल्प पत्र भरा। साथ ही स्कूल के कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत की ओर से उनके खिलाफ प्रस्ताव पारित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी बात कही 

नशे में धुत टीचर का वीडियो वायरल हुआ

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर जनप्रतिनिधियों के बीच विवाद के साथ ही सोशल मीडिया पर नशे की आदी शिक्षिका का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि जनप्रतिनिधियों के बीच विवाद को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन वीडियो में दोनों एक-दूसरे को गाली देते हुए कॉलर पकड़ते नजर आ रहे हैं। जबकि वीडियो में नशा करने वाला शिक्षक मारपीट करता नजर आ रहा है।

बता दें कि जब नाराज पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बैठक बुलाई तो नशे के आदी शिक्षक कश्यप कह रहे थे कि तुम लोग जो चाहो करो, मुझे कुछ नहीं होगा. मैं स्कूल आ गया हूं, बाकी शिक्षकों को पता भी नहीं है। बताया जा रहा है कि गांव के लोगों ने शिक्षिका का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। और उनके खिलाफ विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की है, लेकिन विभाग द्वारा न तो कोई जांच की गई है और न ही कोई कार्रवाई की गई है.

0/Post a Comment/Comments