Chhattisgarh News Hindi: नारायणपुर में धर्म परिवर्तन के खिलाफ हंगामा, चर्च में तोड़फोड़, एसपी गंभीर रूप से घायल

Narayanpur News: इस मामले को लेकर नारायणपुर कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि मारपीट करने वालों के खिलाफ जल्द ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. कानून व्यवस्था तोडऩे वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Narayanpur News, Narayanpur news hindi,Chhattisgarh News,Chhattisgarh News Hindi,CG News,CG News Hindi,Narayanpur Conversion Case News,

Narayanpur, CG News Hindi: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार को कुछ लोगों ने एसपी पर हमला कर दिया, जिससे एसपी सदानंद कुमार (नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार) के सिर में गंभीर चोट लग गई। बताया जा रहा है कि सोमवार (2 जनवरी) को सर्व आदिवासी समाज ने धर्मांतरण (Narayanpur Conversion Case)के विरोध में नारायणपुर में बंद का आह्वान किया था और इसी दौरान सर्व आदिवासी समाज के कुछ लोगों ने नारायणपुर शहर स्थित एक चर्च में तोड़फोड़ की.

इसकी सूचना मिलने के बाद नारायणपुर एसपी की टीम खुद बल के साथ मौके पर पहुंची और चर्च में तोड़फोड़ कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद गुस्साए लोगों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने एसपी के सिर पर डंडे से वार किया, जिससे एसपी लहूलुहान हो गए, खून से लथपथ एसपी को तुरंत नारायणपुर अस्पताल ले जाया गया.

Narayanpur News, Narayanpur news hindi,Chhattisgarh News,Chhattisgarh News Hindi,CG News,CG News Hindi,Narayanpur Conversion Case News,

विवाद पिछले 15 दिनों से चल रहा है

दरअसल, पिछले 15 दिनों से नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर विवाद चल रहा है और पिछले 3 दिनों से नारायणपुर जिले में काफी तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है. सोमवार को सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने नारायणपुर बंद के दौरान चर्च में जमकर तोड़फोड़ की.

लाठीचार्ज के बाद गुस्साई भीड़ ने एसपी पर हमला कर दिया

नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दो समुदायों के बीच धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद चल रहा है, शनिवार और रविवार को भी नारायणपुर जिले के गोर्रा गांव में दो समुदायों के बीच जमकर विवाद हुआ और हाथापाई हुई. इस दौरान बीच-बचाव करने गये एडका थाना प्रभारी तुलेश्वर जोशी भी घायल हो गये, जिसके विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने समुदाय विशेष के लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को नारायणपुर बंद का आह्वान किया था. हमला। इस बंद से पहले नारायणपुर के एसपी और कलेक्टर ने सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद अचानक समाज के कुछ लोग नारायणपुर शहर के एक चर्च में पहुंच गए और जमकर तोड़फोड़ की.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार खुद टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों ने लाठीचार्ज का सहारा लिया। तभी भीड़ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एसपी पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। इसके बाद एसपी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि उसके सिर में टांके लगे हैं। फिलहाल उनकी जान खतरे से बाहर बताई जा रही है.

कलेक्टर ने कहा- कानून व्यवस्था तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

उधर, नारायणपुर कलेक्टर अजीत वसंत का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, जल्द ही प्राथमिकी दर्ज कर मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि कानून व्यवस्था तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

0/Post a Comment/Comments