Gariyaband News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में हीरे की बड़ी खदान बंद है। यहां से अक्सर हीरों की तस्करी की जाती है। ताजा मामले में तीन हीरा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
Gariyaband, CG Latest Hindi News: छत्तीसगढ़ की हीरा खदान से तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। तस्कर खदान के पास गांव से 28 नग हीरा खरीदकर पर्यटक बनकर भाग रहे थे। इस बीच गरियाबंद पुलिस ने मौके से 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करी रोकने के पुलिस के दावे पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि पिछले कुछ सालों में खदान से हीरों की तस्करी के एक दर्जन से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. [CG News]
देश की सबसे बड़ी हीरे की खदान गरियाबंद में है
जिले की जुगाड़ पुलिस चौकी ने इन हीरा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हीरा तस्कर सैलानी बनकर हीरा खदान क्षेत्र में पहुंचे थे और तीनों आरोपी हीरा खदान गांव प्यालीखंड से 28 नग हीरे खरीदकर निकल रहे थे. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद नदी पार कर रहे तीनों तस्करों की घेराबंदी कर पायलीखंड के पास से दबोच लिया गया. इसमें से दो तस्कर रेखा प्रसाद और नारायण राम तांडेकर राजनांदगांव जिले के रहने वाले हैं और एक आरोपी दुलूराम गरियाबंद जिले का रहने वाला है.
लाखों रुपए के 28 नग हीरे जब्त किए
जुगाड़ थाने से मिली जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसमें से रेखा प्रसाद के पास से 11 नग छोटे-बड़े हीरे जब्त किए गए हैं। इसकी कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये है। दूसरे तस्कर नारायण राम तांडेकर के पास से 9 नग हीरे बरामद हुए, जिनकी कीमत 80 हजार रुपये है. वहीं, दुलूराम रावत के पास से 8 नग हीरे बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत 70 हजार रुपये है. कुल मिलाकर पुलिस ने 3 लाख रुपये से अधिक के हीरे जब्त किए हैं.
पांच साल में दो करोड़ रुपये के हीरों की तस्करी
पायलीखंड हीरा खदान देश की सबसे बड़ी हीरे की खदानों में से एक मानी जाती है। यह हीरा खदान दशकों से बंद है, लेकिन यहां से हीरों की तस्करी जारी है. पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, गरियाबंद पुलिस ने पिछले 5 सालों में 12 मामलों में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2210 नग हीरे बरामद हुए हैं। इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। गरियाबंद एसपी अमित तुकाराम कांबले ने बताया कि पीलीखंड हीरा खदान क्षेत्र में जुगाड़ थाना खोला गया है. जहां पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की टीम सुरक्षा मुहैया करा रही है। इससे हीरों की तस्करी पर लगाम लगी है। हम समय-समय पर अवैध खनन पर कार्रवाई करते हैं। जैसे ही अवैध रूप से हीरे का व्यापार करने का प्रयास किया जाता है, कार्रवाई की जाती है।
[Gariyaband News, Gariyaband News Hindi, Gariyaband Chhattisgarh News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Hindi News, CG News, CG Hindi News]
Post a Comment