Chhattisgarh Latest News in Hindi: छत्तीसगढ़ में एक महीने से नक्सल मोर्चे पर तैनात लापता सीआरपीएफ जवान को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. जवान का कहना है कि पत्नी द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर वह घर से भाग गया था। जवान ने अपनी पत्नी पर भी बेवफाई का आरोप लगाया।
Bastar News, Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात 1 महीने से लापता सीआरपीएफ जवान निर्मल कटारिया को आखिरकार बस्तर पुलिस ने ढूंढ ही लिया है. दरअसल, सीआरपीएफ जवान की पत्नी ने बोधघाट थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और एक माह से लापता पति की कोई जानकारी नहीं होने पर वह बस्तर आईजी से मिली और पति को ढूंढ़ने की गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस ने आखिरकार 1 महीने से लापता सीआरपीएफ जवान निर्मल कटारिया को ढूंढ निकाला, लेकिन लौटने के बाद जवान ने अपनी पत्नी के बारे में कई बड़े खुलासे किए. [CG News]
जवान ने बताया कि वह अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर भागना चाहता था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया, उसकी पत्नी उसे मारने दौड़ती है, पैसे मांगती है और नहीं देने पर गालियां देती है. पिछले कुछ सालों से पत्नी से प्रताड़ित होकर उसने घर छोड़ने का फैसला किया लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढ लिया, जवान ने कहा कि वह पत्नी की पिटाई के कारण पिछले 6 महीने से ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर सका, इसलिए उस पर कर्ज था लाख रुपये की। चढ़ गया है। वह अपनी पत्नी के चरित्र पर भी शक करता है।
जवान ने पत्नी पर लगाया बेवफाई का आरोप
दरअसल मामला जगदलपुर शहर के शांति नगर का है जहां सीआरपीएफ की 80वीं बटालियन में सिपाही निर्मल कटारिया अपनी पत्नी और 4 साल के बच्चे के साथ किराए के मकान में रहते हैं. कुछ दिनों पहले एक सीआरपीएफ जवान की पत्नी हिना कटारिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने पति के पिछले 1 महीने से लापता होने की जानकारी मीडिया को दी थी और साथ ही सीआरपीएफ के आला अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि सीआरपीएफ के अधिकारी उनके पति को खोजने की कोशिश कर रहे हैं. . कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। जिसके बाद जवान की पत्नी ने बस्तर के आईजी सुंदरराप पी से मदद की गुहार लगाई.
सीआरपीएफ जवान निर्मल कटारिया के रहस्यमय तरीके से लापता होने से जवान के लापता होने को लेकर बस्तर पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ कैंप में भी हड़कंप मच गया. बोधघाट थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद एसपी के निर्देश पर टीम गठित की गई और आखिरकार मध्य प्रदेश के रतलाम से जवान मिल गया, जब जवान लौटा तो उसने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पत्नी से बेवफाई के कई बड़े खुलासे किए. .
पत्नी द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर भागने की योजना बनाई
जवान ने बताया कि उसने लव मैरिज की थी और उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। कई बार वह दूसरे मर्दों से फोन पर बात करते पकड़ लेता था और मना करने पर पत्नी से मारपीट भी करता था। इस बात पर आए दिन विवाद होता रहता था, पत्नी ड्यूटी पर जाने के बाद भी नाराज हो जाती थी और अपने अधिकारियों को फोन कर डांटती थी और मिन्नतें करती थी. पिछले 3 साल से इस तरह की प्रताड़ना से तंग आकर उसने पत्नी और बच्चे को छोड़कर भागने का प्लान बनाया, लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला. जवान ने कहा कि उसका 4 साल का बेटा भी उसका नहीं है, इसके लिए उसने कोर्ट में डीएनए टेस्ट के लिए भी अर्जी दी है. साथ ही जवान ने कहा कि अब वह अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता और दोबारा ड्यूटी ज्वाइन करना चाहता है.
पुलिस कर रही काउंसिलिंग
इधर, इस मामले में बस्तर एएसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि लापता जवान को ढूंढ कर वापस लाया गया है और महिला प्रकोष्ठ के माध्यम से जवान की पत्नी और जवान के बीच के मतभेदों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. काउंसलिंग के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।
[Bastar News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Hindi News, Chhattisgarh Hindi News Today, CG News, CG Hindi News, Chhattisgarh Latest News in Hindi, Bastar Hindi News,]
Post a Comment