![]() |
CRPF Jawans Went Out On Search, Bomb Exploded At Some Distance From The Camp, Preparing To Refer From Chopper To Raipur |
Bijapur, CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गया है. धमाका इतना जबरदस्त था कि एएसआई मोहम्मद असलम के सीधे पैर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। साथी जवानों ने घायल एएसआई को बासागुड़ा के अस्पताल में पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए चॉपर से रायपुर रेफर कर दिया जाएगा। मामला जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र का है। [CG News Hindi]
Bijapur News: जानकारी के अनुसार बीजापुर-सुकमा मार्ग पर पेगरापल्ली के पास नक्सलियों ने पहले ही आईईडी लगा रखा था. शनिवार सुबह सीआरपीएफ की 153 बटालियन के जवान इलाके की तलाशी पर निकले थे। इसी दौरान कैंप से कुछ ही दूरी पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में सीआरपीएफ के एएसआई मोहम्मद असलम आ गए। जिससे जोरदार धमाका हुआ। इस घटना में एएसआई के पैर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। [Chhattisgarh Hindi News]
हालांकि मौके पर मौजूद अन्य जवानों को सुरक्षित बताया जा रहा है। इस घटना के बाद साथी जवानों ने तुरंत घायल को मौके से बाहर निकाला और बासागुड़ा के अस्पताल में पहुंचाया. जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में घायलों को चॉपर के जरिए राजधानी रायपुर रेफर किया जाएगा. इधर, इस घटना के बाद भी जवान मौके पर मौजूद हैं। इलाके की तलाशी बढ़ा दी गई है।
Post a Comment