Kanjhawala Case: कार के नीचे फंसी दिखी थी युवती, घटना का CCTV फुटेज आया सामने, Video

 Delhi Kanjhawala News Hindi: दिल्ली के कंझावला में एक बच्ची की मौत के मामले में जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है वह हैरान कर देने वाला है. इस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी आराम से कार चला रहा है।

Kanjhawala case,Kanjhawala News Hindi,Kanjhawala News,India News,Hindi News,Delhi News,National News,National News in Hindi,Latest delhi news hindi,cctv video,Delhi Kanjhawala girl accident,

Kanjhawala Case: दिल्ली में साल के पहले दिन एक लड़की के साथ जो हुआ उसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी. कंझावला में एक लड़की को पहले एक कार ने टक्कर मारी और फिर उसकी गाड़ी के नीचे फंसाकर दिल्ली की सड़कों पर कई किलोमीटर तक दौड़ाती रही. अंत में जब लड़की ने दम तोड़ दिया तो कार में बैठे पांचों आरोपी बच्ची की लाश को सड़क पर नग्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। अब इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि गाड़ी कैसे बच्ची को घसीट रही है.

सीसीटीवी फुटेज में कार के नीचे दिखी लड़की

दिल्ली के कंझावला में एक बच्ची की मौत के मामले में जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है वह हैरान कर देने वाला है. इस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी आराम से कार चला रहा है। सीसीटीवी में आरोपी कार को एक ही सड़क पर कई बार घुमाते दिख रहे हैं। सीसीटीवी में बच्ची कार में फंसी नजर आ रही है। कार जब बच्ची को घसीटते हुए सड़क से गुजर रही थी तो यह सीसीटीवी में कैद हो गई। यह सीसीटीवी फुटेज 1 जनवरी रविवार की सुबह 3:28 बजे का बताया जा रहा है। इस वीडियो में कार के नीचे कुछ फंसा हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि कार के नीचे सिर्फ लड़की फंसी है।

कार, स्कूटी और पूरे रास्ते की फॉरेंसिक जांच की जाएगी

कार से खींचे जाने के मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। लड़की को जिस रास्ते से घसीटा गया, उसकी फॉरेंसिक एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी। आरोपियों की कार और स्कूटी की भी जांच विशेषज्ञों की टीम करेगी। पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच के अनुसार यह मामला दुर्घटना का लग रहा है। इसलिए गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

बच्ची को कार में कई किलोमीटर तक घसीटा गया

एक जनवरी की सुबह मिठाई की दुकान के मालिक को एक लड़की चलती कार के नीचे फंसी हुई मिली। उसने पुलिस को फोन किया, कार का पीछा किया। आरोपी की कार में लड़की को कई किलोमीटर तक घसीटा गया। बाद में कंझावला में बच्ची की लहूलुहान लाश मिली। शव बुरी हालत में था और शरीर पर कपड़े नहीं थे। कार में सवार 5 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, स्कूटी सवार लड़की सुल्तानपुरी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

पुलिस की थ्योरी गलत साबित हो रही है

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, लड़की को कार में पांच किलोमीटर तक घसीटा गया। लेकिन पुलिस की थ्योरी के मुताबिक हादसा सुल्तानपुरी में हुआ और लाश कंझावला में मिली. सुल्तानपुरी से कंझावला की दूरी 13 किलोमीटर है। चश्मदीद ने यह भी बताया कि आरोपी लड़का कार से कई चक्कर उसी रास्ते से गुजरा। ऐसे में पुलिस की पांच किलोमीटर की थ्योरी गलत साबित हो रही है.

0/Post a Comment/Comments