युवक की हत्या कर जमीन में गाड़ा: 7 दोस्तों ने मिलकर 200 रुपए के लिए उतारा मौत के घाट; गड्डा खोदकर निकाली गई शव

 Chhattisgarh News Hindi: गरियाबंद जिले में 200 रुपये मांगने पर 7 दोस्तों ने मिलकर पहले अपने दोस्त का अपहरण किया और बाद में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है।

Raipur (Chhattisgarh) Murder Case; Boy Killed By Friends For Rs 200 In Gariaband

Chhattisgarh News,CG News,Chhattisgarh Crime News,CG Crime News,murder case,Gariyaband News,Raipur murder case,CG hindi news,Chhattisgarh hindi news,CG Hindi News,

Gariyaband, CG News: जानकारी के अनुसार उरमल निवासी बाइक मैकेनिक वाहिद अली (26 वर्ष) छह जनवरी की रात दुकान से निकलकर लापता हो गया. जब उसका छोटा भाई शमीद अली दुकान पर पहुंचा तो उसने पाया कि दुकान खुली थी और सारा सामान बिखरा हुआ था. . पहले तो उसने सोचा कि भाई यहीं कहीं आसपास होगा, लेकिन जब वह नहीं लौटा तो उसने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

परिजनों ने सात जनवरी को देवभोग थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पैसे को लेकर वाहिद का अपने दोस्तों से झगड़ा हो गया था, इसलिए परिवार को उसके दोस्तों पर कुछ गलत करने की आशंका थी। एसडीओपी अनुज गुप्ता ने संदिग्ध दोस्तों को हिरासत में ले लिया। शुरुआती पूछताछ में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। हालांकि नौ जनवरी की सुबह पुलिस ने एक बार फिर संदिग्धों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने वाहिद की हत्या करने के बाद उसकी लाश को दफना दिया था। उनके कहने पर कार्यपालक दंडाधिकारी की मौजूदगी में कब्र खोदकर खून से लथपथ लाश को बाहर निकाला गया.

Chhattisgarh News,CG News,Chhattisgarh Crime News,CG Crime News,murder case,Gariyaband News,Raipur murder case,CG hindi news,Chhattisgarh hindi news,CG Hindi News,

200 रुपए के लिए दोस्ती तार-तार

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हत्या की जो वजह बताई है वह बेहद चौंकाने वाली है. उन्होंने बताया कि छह जनवरी को जयप्रकाश व भोज वाहिद के पास बाइक बनवाने आए थे। बाइक को बनाने में 200 रुपए का खर्चा आया। वाहिद ने अपने पैसे मांगे तो दोस्त भड़क गए। उसने दोस्ती का हवाला देकर पैसे नहीं देने की बात कही, जिस पर वाहिद और उसके दोस्तों में विवाद हो गया। पैसे नहीं देने पर वाहिद ने जयप्रकाश और भोज को गाली दी, जिससे वे भड़क गए।

उस वक्त दोनों दोस्त वहां से चले गए, लेकिन रात में 5 अन्य दोस्तों के साथ वाहिद की दुकान पर पहुंच गए। उन्होंने उसे बुरी तरह पीटा और 3 किमी दूर सरगीगुड़ा के खंडहर हो चुके स्कूल में ले गए। वहां उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई और शव को दफना दिया गया। मृतक व आरोपी भी नशे में थे। वे अक्सर साथ में ड्रग्स करते थे।

Chhattisgarh News,CG News,Chhattisgarh Crime News,CG Crime News,murder case,Gariyaband News,Raipur murder case,CG hindi news,Chhattisgarh hindi news,CG Hindi News,

ऑनलाइन मंगाया था चाकू, 11 से ज्यादा बार मारे गए

आरोपी जयप्रकाश ने करीब 12 इंच वजन का चाकू ऑनलाइन मंगवाया था। गिरफ्तार आरोपियों में उमाशंकर सोनवानी भी ओडिशा में एक युवक की गला काटने की घटना में शामिल था. आरोपी अक्सर फिल्मी स्टाइल की नकल करते नजर आते थे। वाहिद को अगवा करने के बाद फिल्मी स्टाइल से पहले उसका गला भी रेत दिया गया, फिर उसके पेट और सीने पर एक के बाद एक 10 से ज्यादा वार कर हत्या कर दी गई. वाहिद की 6 जनवरी को अपहरण की रात हत्या कर दी गई थी। उसके शव को भी आरोपियों ने पास के श्मशान घाट में डेढ़ फीट का गड्ढा खोदकर दफना दिया था।

Chhattisgarh News,CG News,Chhattisgarh Crime News,CG Crime News,murder case,Gariyaband News,Raipur murder case,CG hindi news,Chhattisgarh hindi news,CG Hindi News,

वाहिद के लापता होते ही घरवालों को उसके नशेड़ी दोस्तों पर शक हुआ। घटना के बाद सभी आरोपी अपने-अपने गांव में अलग हो गए थे। अपहरण का मामला दर्ज कर जब पुलिस जांच में जुटी तो वाहिद को रात में बाइक पर बैठाकर ले गए आरोपी किसान ने पूछताछ में बताया कि वह उसे बीच रास्ते में ही छोड़ गया था. हालांकि पुलिस को उसकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए इलाके के एक अन्य बदमाश का भी नाम लिया।

यहां तक कि कुछ आरोपी उसके तरभा जाने की बात भी कह रहे थे। बार-बार के बयानों और उनके हाव-भाव से पुलिस समझ गई कि घटना में मृतक के दोस्त ही शामिल हैं। इसके बाद पुलिस ने जुर्म कबूल करने के लिए मनोवैज्ञानिक हथकंडे अपनाए, जिस पर आरोपी टूट पड़ा और अपहरण व हत्या की घटना का खुलासा कर दिया।

Chhattisgarh News,CG News,Chhattisgarh Crime News,CG Crime News,murder case,Gariyaband News,Raipur murder case,CG hindi news,Chhattisgarh hindi news,CG Hindi News,

देवभोग थाना प्रभारी बोधन लाल साहू ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 302, 365, 364, 201, 147, 148, 149 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी किशन हरपाल (27 वर्ष) निवासी सरगीगुड़ा, जय प्रकाश मरकाम (20 वर्ष) मूंगापदर निवासी कौशल पावड़े (22 वर्ष), उरमल निवासी बृजलाल मांझी (22 वर्ष), सरगीगुड़ा निवासी भवानी शंकर हरपाल (18 वर्ष), उमाशंकर सोनवानी निवासी मटिया (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. न्यायिक हिरासत में जेल जाने के लिए। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

0/Post a Comment/Comments