CG News Hindi: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दिल्ली के कंझावला इलाके के अंजलि मर्डर केस जैसे मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि मामला करीब 8 महीने पुराना है। यहां एक व्यक्ति की कार से कुचलकर मौत हो गई। जानिए पूरा मामला...
Chhattisgarh News Hindi: रायगढ़ में हत्या दिल्ली कंझावला कांड की तरह : रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में करीब 8 महीने पहले दिल्ली कंझावला की अंजलि मर्डर केस जैसे जघन्य हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 6 नाबालिगों समेत एक व्यक्ति पर कार चढ़ाकर उसकी हत्या करने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अब तक मुख्य आरोपी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार मुख्य आरोपी के पास से एक देशी तमंचा व आठ जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.
पहले मारपीट की फिर साथियों को बुलाया
मामला रायगढ़ जिले के नवसृजित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का है. पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने बताया कि यह मामला जिले के कोसीर थाना क्षेत्र का है. जून माह में एक नाबालिग (कानून का विरोध करने वाला बच्चा) व प्रशांत नामक युवक पुराने विवाद को लेकर सैलून पहुंचे और बंटी व गांव के मृतक बिरूदास महंत से मारपीट करने लगे. उसने अपने कुछ साथियों को भी वहां बुला लिया। जमकर पिटाई की।
पीछा किया और कार से भाग गया
इसी बीच आरोपी से बचने के लिए बंटी व मृतक बिरुदास महंत मोटरसाइकिल से अपने गांव की ओर भागने लगे. तभी आरोपियों ने वैगनर से दोनों का पीछा करना शुरू किया और बालापुर के पास बिरुदास के ऊपर कार चढ़ा दी, जिससे बिरुदास महंत की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह घायल हो गया.
ऐसे हुई मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी
घटनाक्रम में मुख्य आरोपी के साथ 6 अन्य नाबालिग (कानून का विरोध करने वाले) बच्चों को आरोपी बनाया गया. इनमें से कुछ आरोपियों को कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि मुख्य आरोपी प्रशांत भारद्वाज अपने मामा के घर छिपा हुआ है। उसके पास एक हथियार भी है।
पुलिस पर तान दी पिस्टल
मुख्य आरोपी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन, यहां आरोपियों ने पुलिस पर तमंचा भी तान दिया। हालांकि सारंगढ़ पुलिस की सूझबूझ के चलते आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अब उसके खिलाफ धारा 353, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अभी बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।
Post a Comment