Bilaspur Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल पंप पर कट्टे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बदमाशों की हरकत देख पेट्रोल पंप कर्मी घबरा गए और इधर-उधर भागते नजर आए। बताया जा रहा है कि बाइक सवार नकाबपोश डकैती के इरादे से पहुंचे थे। हालांकि फायरिंग के बाद बैग में राउंड लोड नहीं हुआ और बदमाश वहां से फरार हो गए। बदमाशों की दहशत पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस इनकी तलाश कर रही है। पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
Bilaspur CG News: पुष्कर पेट्रोल पंप लोरमी रोड के गांव लखोदना चंगोरी में चालू है। घटना मंगलवार रात करीब 8.35 बजे की है। इधर पेट्रोल पंप के कर्मचारी अपने काम में व्यस्त थे। उसी समय बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवक पहुंचे। बाइक से उतरते ही हाथ में कट्टा लिए युवक ने हड़बड़ाहट में जमीन पर फायर कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर मौजूद कर्मचारी भी घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। लुटेरे कैश काउंटर में घुसने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन, युवक अंदर नहीं जा सका और कुछ देर बाद वहां से फरार हो गया।
कर्मचारियों ने पुलिस को जानकारी दी
जैसे ही बाइक सवार बदमाश वहां से भागने लगे तो कर्मचारियों ने घटना की जानकारी पेट्रोल पंप मालिक नवल किशोर व संजय अग्रवाल को दी. इधर, फायरिंग की सूचना मिलते ही कोटा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम पेट्रोल पंप कर्मचारियों से पूछताछ कर बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
लूट के इरादे से पहुंचे थे बदमाश, जल्दबाजी में नाकाम
पेट्रोल पंप में फायरिंग की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा के साथ एसीसीयू की टीम भी वहां पहुंच गई. पूछताछ में पता चला कि बदमाश लूट के इरादे से आए थे। लेकिन, हड़बड़ी में युवक ने हाथ में चाकू लिए अचानक फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही लोग सहम गए। वहीं, बाइक सवार बदमाश भी घबरा गए और लूट की घटना को अंजाम देने में असफल रहे.
पुलिस ने नाकाबंदी कराई, फिर भी बदमाशों का पता नहीं चला
इस घटना के बाद पुलिस ने सभी इलाकों में नाकेबंदी करवा दी. बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाश कोटा-बिलासपुर मार्ग की ओर भागते देखे गए। पुलिस की नाकाबंदी का भी कोई असर नहीं हुआ और बदमाश आसानी से फरार हो गए।
सीसीटीवी कैमरे में कैद नकाबपोश युवक
पेट्रोल पंप में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली है, जिसमें बाइक सवार बदमाश तेजी से आते दिख रहे हैं। आनन-फानन में एक युवक ने जमीन पर फायर कर दिया। वीडियो में गोली लगते ही कर्मचारी दहशत में भागते नजर आ रहे हैं। वहीं युवक कुछ देर रुकने के बाद बाइक लेकर भाग गए।
दूसरा दौर कटों से नहीं गुजरा
सीसीटीवी वीडियो में नकाबपोश बदमाश कट्टा लोड करते नजर आ रहे हैं। एक गोली लगने के बाद दूसरी गोली कट्टे से नहीं चली, जिससे बदमाशों को वहां से भागना पड़ा।
15 दिन के अंदर दूसरा शूटआउट
बिलासपुर में पिछले 15 दिनों के भीतर फायरिंग की यह दूसरी घटना है. 14 दिसंबर को एक हिस्ट्रीशीटर कांग्रेस नेता की कार सवार हमलावरों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. सकरी बाईपास चौक जैसे व्यस्ततम इलाके में हुई फायरिंग के बाद से शहर में दहशत का माहौल है. फायरिंग के इस मामले में पुलिस अभी तक शूटरों को पकड़ नहीं पाई थी कि एक बार फिर फायरिंग की घटना हो गई. राहत की बात यह रही कि इस गोलीबारी में कोई नुकसान नहीं हुआ।
Post a Comment