Latest World News In Hindi (Sky News Site) : पाकिस्तान महंगाई की मार से बुरी तरह प्रभावित है। हाल ही में आई बाढ़ और आर्थिक संकट के कारण महंगाई एक साल में बढ़कर 25 फीसदी हो गई है। पाकिस्तान की इस खराब हालत को देखकर कुछ देश मदद के लिए आगे आए हैं. वहीं, इन सबके बीच पिछले 12 दिनों से बलूचिस्तान और पीओके में लगातार प्रदर्शन जारी है.
पाकिस्तान गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है। हालत यह है कि यहां आटे और दाल के दाम आसमान छू रहे हैं। आसमान छूती महंगाई से लोग भूखे मरने की नौबत पर आ गए हैं। लोग एक मुट्ठी आटे के लिए तरस रहे हैं। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में आटे से लदे एक ट्रक का पीछा करते सैकड़ों बाइक सवार देखे जा सकते हैं. महज 1 किलो आटे की कीमत बढ़कर 150 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा हो गई है. ऐसे में कुछ देश पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आए हैं। [Latest Hindi News: Sky News Site]
हालत यह है कि एक साल में पाकिस्तान में महंगाई 25 फीसदी तक पहुंच गई है. जानिए किन देशों ने पाकिस्तान की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और कितने पैसों की मदद कर रहे हैं। साथ ही जानिए एक साल पहले और अब के खाद्यान्न के भाव में क्या अंतर है। [Hindi News: Sky News Site]
पाकिस्तान के डूबते जहाज को बचाने के लिए आगे आए ये देश
बाढ़ और महंगाई की दोहरी मार झेल रहा पाकिस्तान अब दुनिया के देशों की मदद पर निर्भर है. भुखमरी के संकट से उबारने के लिए कुछ देश उनकी मदद के लिए आगे आए हैं.
Saudi Arabia: पारंपरिक सहयोगी सऊदी अरब ने अब तक पाकिस्तान की मदद के लिए कुल तीन अरब डॉलर की वित्तीय सहायता की घोषणा की है। उन्होंने पाकिस्तान को एक साल के लिए चार फीसदी की दर से तीन अरब डॉलर का कर्ज दिया है।
Chine: भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद का फायदा उठाते हुए चीन ने पाकिस्तान की मदद के लिए एक अरब डॉलर अतिरिक्त देने का वादा किया है।
America: पाकिस्तान की मदद के लिए अमेरिका ने 10 करोड़ डॉलर की राशि देने की बात कही है.
Britain: पाकिस्तान को अतिरिक्त 90 मिलियन पाउंड देने का वादा किया है।
Germany: पाकिस्तान को 88 मिलियन यूरो दिए हैं। यह मदद पाकिस्तान को बाढ़ से उबारने की दिशा में खर्च की जानी है।
Japan: एशियाई देश जापान पाकिस्तान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास योजनाओं के लिए 88 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान कर रहा है.
महंगाई 25 फीसदी के करीब पहुंच गई
पाकिस्तान में महंगाई का बम कितना जोर से फूटा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक साल में महंगाई की दर 25 फीसदी तक बढ़ गई है. पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो (पीबीएस) के ताजा आंकड़ों का अध्ययन करने पर देश में महंगाई की तस्वीर साफ हो जाती है।
दरअसल, पाकिस्तान में दिसंबर 2021 में महंगाई दर 12.30 फीसदी के मुकाबले दिसंबर 2022 में करीब दोगुनी होकर 24.5 फीसदी हो गई है. आंकड़ों में यह बढ़ोतरी खासतौर पर खाने-पीने की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते देखी गई है. पाकिस्तान में खाद्य महंगाई एक साल में ही 11.7 फीसदी से बढ़कर 32.7 फीसदी हो गई है।
लगातार प्रदर्शन जारी है, लोग पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं
इस बीच महंगाई से जूझ रहे गिलगित-बाल्टिस्तान में पिछले 12 दिनों से पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। यहां लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। वे कारगिल रोड को खोलने की मांग कर रहे हैं। साथ ही लद्दाख को भारत में जोड़ने की बात कर रहे हैं।
Post a Comment