Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान- तुम मेरा साथ दो, मैं हिंदू राष्ट्र दूंगा...

Chhattisgarh News,Raipur News,CG News,Bageshwar Dham,बागेश्वर धाम,Pandit Dhirendra Shastri,पंडित धीरेंद्र शास्त्री,Chhattisgarh Governor Anasuya Uike,

Raipur, Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) ने अपने मंच से बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तुम मेरा साथ दो, मैं हिंदू राष्ट्र दूंगा... मेरे भारत के लोग आज रायपुर की धरती से चिल्लाते हैं कि ऐसा कोई नहीं है जिस पर उंगली न उठी हो, लेकिन आज इसी मंच से शपथ लेकर लोग कहते थे मुझसे चमत्कार पूछते थे, मैं कहता हूं कि सारा भारत एक हो गया है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) ने कहा कि अगर सनातन पर उंगली उठती है तो करारा जवाब दिया जाएगा, सनच पर कोई आंच नहीं आएगी, जब तक हम रहेंगे सनातन की बात करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि सभी हिंदू एक हो जाओ, आज सुभाष चंद्र बोस की जयंती है, उनका नारा था- तुम मुझे खून दो, हम तुम्हें आजादी देंगे. आज हम कहते हैं कि तुम मेरा साथ दो, हम तुम्हें हिंदू राष्ट्र देंगे...

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसूया उइके (Chhattisgarh Governor Anasuya Uike) भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  के समर्थन में उतर आई हैं. उन्होंने उन लोगों पर बयान दिया है जो ईश्वर में आस्था रखने वालों का विरोध करते हैं और उन्हें चुनौती देते हैं, ईश्वर उन्हें आशीर्वाद देता है। उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर में आस्था रखने वालों के मन में ऐसी बातें नहीं उठनी चाहिए। जो व्यक्ति बिना लोभ और लोभ के किसी की सहायता करता है तो यदि उसमें किसी को सही मार्ग दिख रहा हो तो उसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। राजभवन में भी जब मैं लोगों की समस्याएं सुनता हूं तो लोग कहते हैं कि राजनीति मत करो।

0/Post a Comment/Comments