CG News: 'Play Boy' बनने की ख्वाहिश... घरों में फेंकी नाम और मोबाइल नंबर की पर्चियां; छात्र गिरफ्तार

Raipur News: पुलिस के मुताबिक युवक नवा रायपुर के एक कॉलेज में पढ़ता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल इस शख्स से पूछताछ कर रही है कि उसने यह अश्लील हरकत क्यों की।

CG News,Chhattisgarh News,CG News Hindi,Chhattisgarh Hindi News,Raipur,Raipur News,Naya Raipur,Play boy,Raipur news hindi,News Chhattisgarh,

Raipur, Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक कॉलेज छात्र को कथित तौर पर लोगों के घरों पर अपने नाम और मोबाइल नंबर की पर्ची फेंकने और सेक्स की पेशकश करने की इच्छा व्यक्त करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना नवा रायपुर के सेक्टर 30 स्थित अविनाश न्यू कॉलोनी की है। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में कुछ लोगों को अजीबोगरीब पर्ची मिली है। लोगों के मुताबिक पर्ची में छात्र ने खुद को 'प्लेब्वॉय' बताया है और अपना मोबाइल नंबर देने के साथ सेक्स की पेशकश की है.

इन अश्लील चिटों से परेशान रहवासियों ने यह पता लगाने की कोशिश की कि वह शख्स कौन है, लेकिन पता नहीं चल सका. इसके बाद रहवासियों ने पुलिस से संपर्क कर मामले की शिकायत की। राखी थाना प्रभारी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लिया और चिट में अंकित नंबर पर कॉल की. कॉल रिसीव करने के बाद उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली है।

युवक ने ऐसी हरकत क्यों की?

पुलिस के मुताबिक युवक नवा रायपुर के एक कॉलेज में पढ़ता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल इस शख्स से पूछताछ कर रही है कि उसने यह अश्लील हरकत क्यों की। पुलिस इस घटना के बारे में और कुछ भी बताने से बच रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं किसी ने युवक का नाम खराब करने के लिए ऐसी शरारत तो नहीं की। पुलिस को यह भी पता चला है कि चिट पर लिखा फोन नंबर एक लड़की का है और पुलिस को शक है कि पर्ची जानबूझकर उसे परेशान करने के लिए बांटी गई है.

0/Post a Comment/Comments