Naatu Naatu: आज पूरी दुनिया एसएस राजामौली की फिल्म RRR का नाम ले रही है. फिल्म के गाने 'नातू नातू' को बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड दिया गया है। यह भारतीय सिनेमा के लिए बड़े सम्मान की बात है।
Golden Globe 2023: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतना सिनेमा की दुनिया के लिए बहुत मायने रखता है. ऐसे में एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने भारतीय सिनेमा को दुनियाभर में पहचान दिलाने में मदद की है. दरअसल, फिल्म के गाने 'नातू नातु' को बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है। सुबह से ही लोग सोशल मीडिया पर राजामौली को फिल्म की कास्ट को बधाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि इस शानदार गाने को कीरावनी ने कंपोज़ किया है. साथ ही काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने इसे अपनी आवाज दी है। इतना सब होने के बाद राम चरण और जूनियर एनटीआर के जबरदस्त डांस और केमिस्ट्री ने गाने में रंग भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं शाहरुख खान से लेकर पीएम मोदी ने RRR के मेकर्स को इस सफलता पर बधाई दी है.
साउथ में खूब है जलवा
राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माए गए गाने 'नातू नातू' का हिंदी वर्जन 'नाचो नाचो' भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था. दोनों सितारों ने गाने में ऐसा डांस किया कि हर कोई दंग रह गया. गाने को प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया था। सोशल मीडिया पर सनसनी बने इस गाने में दोनों स्टार्स यानी राम चरण और जूनियर एनटीआर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं. आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर मशहूर अभिनेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एनटी रामाराव के पोते हैं। आज जूनियर एनटीआर का साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी क्रेज है। उन्होंने मुख्य अभिनेता के रूप में साल 2001 में फिल्म 'स्टूडेंट नंबर 1' से डेब्यू किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 500 करोड़ रुपए है।
रामचरण भी कम नहीं हैं
वहीं बात करें रामचरण की तो वह तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता की कुल संपत्ति (राम चरण नेट वर्थ) लगभग 1300 करोड़ रुपये है। वह अपने परिवार के साथ हैदराबाद में एक खूबसूरत घर में रहते हैं, जिसकी कीमत 30 करोड़ से अधिक है। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2007 में फिल्म 'चिरुथा' से की थी, जिसके बाद से वह लगातार एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं।
Post a Comment