Bilaspur में महिला को जिंदा जलाया रेलवे ट्रैक के पास झुलस रही थी, राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना; अस्पताल में भर्ती

Chhattisgarh News,Bilaspur News,Bilaspur CG News,Bilaspur News,CG News,CG Hindi News,Bilaspur Chhattisgarh News,Chhattisgarh Hindi News,Crime News,Sky News Site,bilaspur crime news,CG crime news,Chhattisgarh Crime News

Bilaspur, Chhattisgarh News (Sky News Site) : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। बुरी तरह झुलसी महिला रेलवे ट्रैक के पास दर्द से कराह रही थी, तभी लोगों ने उसकी आवाज सुनकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। [CG News]

Chhattisgarh News,Bilaspur News,Bilaspur CG News,Bilaspur News,CG News,CG Hindi News,Bilaspur Chhattisgarh News,Chhattisgarh Hindi News,Crime News,Sky News Site,bilaspur crime news,CG crime news,Chhattisgarh Crime News

Bilaspur News: जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात उसलापुर स्टेशन के सामने महावीर नगर के पास एक महिला गंभीर रूप से झुलसी हुई पड़ी थी. आग से झुलसने के बाद महिला दर्द से कराह रही थी। उसकी आवाज सुनकर किसी ने पुलिस के डायल 112 को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो महिला थीठा डबरी रेलवे ट्रैक के पास झुलसी हुई पड़ी थी।

Chhattisgarh News,Bilaspur News,Bilaspur CG News,Bilaspur News,CG News,CG Hindi News,Bilaspur Chhattisgarh News,Chhattisgarh Hindi News,Crime News,Sky News Site,bilaspur crime news,CG crime news,Chhattisgarh Crime News

पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया

सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि डायल 112 को फोन पर महिला के गंभीर रूप से झुलसने की सूचना मिली. पुलिस ने डायल 112 और 108 एंबुलेंस की मदद से महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

70 फीसदी झुलसी महिला, शिनाख्त नहीं

टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार आग लगने से महिला 70 फीसदी तक झुलस गई है। वह छत्तीसगढ़ी में बात कर रही हैं। लेकिन, अभी भी खराब है। इसलिए उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। इससे पुलिस को महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने महिला का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने का प्रयास किया। लेकिन, महिला बयान नहीं दे पाई है।

सीसीटीवी फुटेज खंगालती पुलिस

इस घटना के बाद पुलिस टीम आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा सभी थानों में गुमशुदगी की जानकारी देकर उसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। एक टीम को आसपास की कॉलोनियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी जुटाने को कहा गया है। इसके आधार पर महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

महिला को जलाने की आशंका

जिस तरह से महिला को रेलवे ट्रैक के पास बुरी तरह से जला हुआ पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसे जलाकर मारने की कोशिश की होगी। माना जा रहा है कि अगर महिला ने खुद को जलाया होता तो वह रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचती। यह भी आशंका जताई जा रही है कि महिला को किसी अन्य जगह से जलाकर रेलवे ट्रैक के पास छोड़ दिया गया। महिला की उम्र 35 से 37 साल के बीच बताई जा रही है। उनके दाहिने हाथ की उंगलियों में सोने की दो अंगूठियां हैं, एक पैर के अंगूठे में बिछुआ और कान में सोने का टॉप पहना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पत्नी को जिंदा जलाने के ऐसे और मामले...

प्रेमी के लिए पत्नी को जिंदा जलाया

छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के अनूपपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया. महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। महिला की शादी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले के एक युवक से चार माह पूर्व ही हुई थी। आरोप है कि युवक का किसी अन्य महिला से संबंध है। अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए युवक उसे मायके छोड़ने के बहाने ले गया और हाइवे के किनारे ले जाकर आग लगा दी.

0/Post a Comment/Comments