छत्तीसगढ़ के भूतेश्वर मंदिर में लगातार बढ़ रहा है शिवलिंग का आकार, यहां की कहानी आपको अभिभूत कर देगी

Chhattisgarh latest Hindi News,भूतेश्वर महादेव,अर्धनारीश्वर शिवलिंग,Gariyaband Chhattisgarh News,Chhattisgarh News,News,Hindi News,bhuteshwar mandir,Chhattisgarh bhuteshwar Temple,

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariyaband) जिले में मौजूद भूतेश्वर महादेव का अर्धनारीश्वर प्राकृतिक शिवलिंग है जो दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।


Bhuteshwar Mandir, Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक ऐसा शिवलिंग है जिसे ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता है। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मौजूद भूतेश्वर महादेव एक अर्धनारीश्वर प्राकृतिक शिवलिंग है। जो राजधानी रायपुर (Raipur) से 90 किमी दूर गरियाबंद के घने जंगलों में स्थित है। दूर-दूर से महादेव के भक्त यहां उनकी पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। इस प्राकृतिक शिवलिंग की खासियत यह है कि इसका आकार हर साल बढ़ता ही जा रहा है।[Chhattisgarh Latest Hindi News] 


हर साल शिवलिंग का आकार बढ़ रहा है

इस मंदिर के बारे में बात करते हुए यहां के लोग बताते हैं कि आसपास के गांवों के लोगों का मानना है कि पहले भूतेश्वर महादेव एक छोटे से टीले के रूप में थे। फिर धीरे-धीरे इनका आकार बढ़ता गया। इसके साथ ही शिवलिंग के आकार में वृद्धि अभी भी जारी है। शिवलिंग में प्रकृति प्रदत्त जल तरंग भी दिखाई देती है, जो धीरे-धीरे जमीन के ऊपर आती हुई दिखाई देती है। इसलिए इसे भूतेश्वर महादेव के नाम से जाना जाने लगा।


बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूरी व्यवस्था है।

यहां हर साल सावन के महीने में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही सावन में सावन के प्रत्येक सोमवार को कांवड़िये सुबह से ही भगवान को जल चढ़ाने के लिए आने लगते हैं। इस स्थान की मान्यता है कि यहां न केवल छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) बल्कि अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। दूर-दूर से महादेव के भक्त उनकी पूजा करने आते हैं। मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। इसलिए उनके रहने और खाने का पूरा इंतजाम किया जाता है।

0/Post a Comment/Comments